
दिल्ली में होगी नीति आयोग और मुख्यमंत्री परिषद की बैठक, सीएम धामी मजबूती से रखेंगे हिमालयी राज्य उत्तराखंड का पक्ष, PM की अध्यक्षता में होगी बैठक
देहरादून। नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की शनिवार को नई दिल्ली में होने वाली बैठक में हिमालयी प्रदेश उत्तराखंड का पक्ष मजबूती से रखने की तैयारी है। विशेषकर अवस्थापना विकास कार्यों के विस्तार और निर्माण लागत का विषय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बैठक में उठा सकते हैं। नई दिल्ली में शनिवार और रविवार को महत्वपूर्ण बैठकें होनी हैं। शनिवार को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। बैठक में मुख्यमंत्री आपदा के प्रति संवेदनशील उत्तराखंड में सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में राज्य का पक्ष प्रस्तुत करेंगे।
रविवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक होगी। बैठक में मुख्यमंत्री धामी सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री धामी विभिन्न राज्यों के बीच समन्वय स्थापित करने में उत्तराखंड की ओर से उठाए जा रहे कदमों के साथ ही राज्य की अपेक्षाओं को बैठक में रखेंगे।