
मेयर साहब ! कब हटेगी ये कूड़ा गाड़ी पार्किंग, पूछ रहे हैं ये मासूम स्कूली बच्चे, कम से कम फोन उठाकर कोई आश्वासन तो दो
देहरादून: सहस्त्रधारा रोड पर आईटी चिल्ड्रन एकेडमी के सामने नगर निगम के डंपिंग यार्ड के कारण दर्जनों बच्चे बीमार हो रहे बच्चे । आपको बता दें नगर निगम से गुहार लगाने के बाद भी प्रशासन स्कूल प्रशासन और इन मासूम बच्चों कि बात नहीं सुन रहा है। परिस्थिति जस की तस बनी होने से आजिज़ आकर और मेयर सौरभ सौरभ थपलियाल के फोन न उठाने से परेशान होकर स्कूल के अभिभावक और शिक्षको ने एक साथ सहस्त्र धारा आईटी पार्क के पास मुख्य मार्ग पर धरना दिया ।
स्कूल प्रबंधन का आरोप है नगर निगम कूड़ा की गाड़ी यहां जमा रहती है और इस दुर्गंध से 20 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए हैं। आईटी चिल्ड्रन एकेडमी के पास कूड़ा गाड़ी पार्किंग हटाने की मांग को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया जा चुका है लेकिन बात नहीं बनी और कूड़ा गाड़ी की पार्किंग नहीं हटी है।
नगर निगम की कार्यप्रणाली से परेशान होकर धरने पर बैठे स्कूली बच्चे
स्कूल का आरोप- पास में ही कूड़ा गाड़ी की पार्किंग से फैल रही गंदगी
कई बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाते मेयर सौरभ थपलियाल !
देहरादून के सहस्रधारा रोड पर स्थित आईटी चिल्ड्रन अकेडमी का मामला
स्कूल के पास गंदगी बच्चों को बना रही बीमार-दर्जनों बच्चे अस्वस्थ !
नन्हे बच्चों की मेयर से अपील- सुन लो हमारी बात
क्या देहरादून नगर निगम को नहीं बच्चों के स्वास्थ्य से कोई सरोकार ?
कब दूर होगी सहस्रधारा रोड पर स्थित आईटी चिल्ड्रन अकेडमी के बच्चों की परेशानी ?
कब बच्चों की बात सुनेंगे दून मेयर सौरभ थपलियाल ?
कब स्कूल के पास से कूड़ा गाड़ी की पार्किंग हटाएगा नगर निगम ?
नगर आयुक्त ने कहा- संज्ञान में नही मामला
नगर निगम के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह पार्किंग प्रदूषण का कारण बन रही है और छात्रों, शिक्षकों व स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है। मई की शुरुआत में मेयर को इस संबंध में एक पत्र भी सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
अब स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि इस कूड़ा पार्किंग को तुरंत हटाकर वहां एक सार्वजनिक पार्क बनाया जाए जिससे क्षेत्र में स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बन सके। वहीं देहरादून सौरभ थपलियाल के फोन न उठाने पर लोगों मे नाराजगी है, जब इस बारे मे नगर आयुक्त नमामि बंसल से बात की गई तो उन्होने मामले की जानकारी होने से इंकार कर दिया अब स्कूली मासूम बच्चे, स्कूल प्रशासन और बच्चों के अभिभावक के साथ स्थानीय लोग भी नगर निगम की तरफ टकटकी लगाए देख रहे हैं । और स्कूल के पास नगर निगम द्वारा बनाई गई कूड़ा गाड़ी की इस पार्किंग को हटाने की मांग कर रहे हैं।