Breaking News
  • Home
  • अपराध
  • भूमि पर कब्जा करने की नियत से पडोसियों ने महिला पर किया फावड़े, तलवार से हमला

भूमि पर कब्जा करने की नियत से पडोसियों ने महिला पर किया फावड़े, तलवार से हमला

By on July 19, 2021 0 642 Views

कुण्डा। भूमि पर कब्जा करने की नियत से पड़ोसियों ने फाडवा, तलवार से महिला पर हमला कर दिया। अजमत अली पुत्र बुलवा ने थाना कुंडा में तहरीर देते हुए बताया कि पड़ोसी अली हसन व मेहंदी हसन व उसके दोनों पुत्र मेरी भूमि पर कब्जा करने की नियत से मेरे खेत में बनी मेड को काट रहे थे जिसको मेरी पत्नी ने देखा और शोर मचाया तो उक्त लोगों ने मेरी पत्नी पर फावड़े तलवार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी अली हसन, मेहंदी हसन पुत्रगण बुलवा हसन को गिरप्तार कर अपराध संख्या 123/21, 323, 324, 506 आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है ।पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। पुलिस टीम में एसआई विजेंद्र कुमार कांस्टेबल हरीश कुमार कांस्टेबल त्रिलोक सिंह थे।