Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • दिल्ली MCD में पहली बार AAP की सरकार, लगातार चौथी जीत दर्ज करने से चूकी BJP, सुने क्या बोले केजरीवाल – VIDEO

दिल्ली MCD में पहली बार AAP की सरकार, लगातार चौथी जीत दर्ज करने से चूकी BJP, सुने क्या बोले केजरीवाल – VIDEO

By on December 8, 2022 0 106 Views

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के परिणाम बुधवार को आ गए. आम आदमी पार्टी पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ आ गई है. 134 सीटों पर आप की जीत हुई है. यानी बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर गई है. वहीं, BJP लगातार चौथी बार सत्ता पाने से चूक गई है. उसे 104 सीटें मिली हैं. मतगणना ठीक सुबह 8 बजे शुरू हुई और शुरुआती रुझानों और परिणामों से लग रहा था कि आप और भाजपा में कांटे की टक्कर रहेगी, मगर जैसे-जैसे दिन ढलता गया आप का पलड़ा भारी होता गया. शाम होने से पहले ही एमसीडी में कमल कुम्हलाने लगा और आप का सूरज उसके क्षितिज पर चमकने लगा था. इसे लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है. दोपहर बाद आप के विजयी उम्मीदवार पार्टी कार्यालय पहुंचने लगे. कोई खुली कार में तो कोई ट्रैक्टर तो कोई समर्थकों के हुजूम के साथ आप की भारी जीत के जश्न में शामिल होने के लिए पहुंचा. बतातें चले कि भाजपा इससे पहले तीन बार एमसीडी में अपनी सरकार बनाने में सफल रही थी, लेकिन इस बार वह 126 के जादुई आंकड़े से काफी दूर रह गई.

वोट शेयर

आम आदमी पार्टी का वोट 42.05%

BJP का वोट 39.09%

Congress का वोट 11.68%

 

 

 

 

 

पिछली बार से 3% कम पड़े थे वोटः रविवार को दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए 50.74 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जो पिछले चुनाव से कम है. सबसे अधिक मतदान बख्तावरपुर मे 65.74% और सबसे कम मतदान एंड्रयूगंज 33.74% हुआ. पिछले तीन एमसीडी चुनावों की बात की जाए तो साल 2007 में वोटिंग प्रतिशत महज 43.24 था, जो 2012 में बढ़कर 53.39 प्रतिशत पहुंच गया. जबकि, 2017 में हुए आखिरी एमसीडी चुनाव में मतदान प्रतिशत में मामूली सुधार के साथ 53.55 रहा था.

1349 उम्मीदवार थे मैदान में

MCD चुनाव के लिए 1349 उम्मीदवार जोर-आजमाईश कर रहे थे. इनमें 709 महिला प्रत्याशी थीं. BJP और AAP ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने कैंडिडेट उतारे हैं, जबकि कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे रहे थे. JDU 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी, तो AIMIM ने 15 कैंडिडेट उतारे थे. BSP ने 174, NCP ने 29, इंडियन मुस्लिम लीग ने 12, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 4, और सपा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. इसके अलावा 382 निर्दलीय प्रत्याशी थे.

15 साल से MCD पर BJP का था कब्जा

BJP ने 2007 के MCD चुनावों में जीत हासिल की थी, तब केंद्र और दिल्ली दोनों में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन भाजपा 2008 में दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकी. इस दौरान शीला दीक्षित रिकॉर्ड तीसरी बार सत्ता में लौटीं थीं. भाजपा ने 2012 में फिर से MCD चुनाव जीता. हालांकि 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में हार गई. इस साल अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनाई थी. हालांकि उनकी सरकार 49 दिन ही चली. इसके बाद दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. 2017 में हुए MCD चुनाव भी भाजपा ने जीते. इस दौरान AAP दूसरे स्थान पर रही. हालांकि AAP ने 2018 में दिल्ली विधानसभा चुनाव जीत लिया.