Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • भारत मे है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी ! हर महीने 60 से 75 हजार की कमाई, कुल संपत्ति 7 करोड़ रुपये से ज़्यादा, जानिए नाम…

भारत मे है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी ! हर महीने 60 से 75 हजार की कमाई, कुल संपत्ति 7 करोड़ रुपये से ज़्यादा, जानिए नाम…

By on July 8, 2023 0 200 Views

मुंबई : आप रोज गली-मोहल्ले, चौराहे, बस और ट्रेन में कई लोगों को भीख मांगते हुए देखते हैं. इनको हम लोग गरीब, बेचारा और बेसहारा समझकर कुछ पैसे दे देते हैं. लेकिन, इनमें से कुछ लोग बिलकुल भी गरीब नहीं हैं. शायद आपको जानकार हैरानी हो कि भीख मांगकर कुछ लोग तो करोड़पति तक बन गए हैं. ऐसा ही एक करोड़पति भिखारी मुंबई का भरत जैन है. इसे दुनिया का सबसे अमीर भिखारी बताया जाता है. इसके पास मुंबई और पुणे में करोड़ों रुपये के मकान और दुकान हैं. इसके बच्‍चे कॉन्‍वेट स्‍कूल में पढ़ते हैं और यह सवा करोड़ रुपये कीमत के घर में रहता है.

पैसा, बंगला और तमाम अन्‍य सुविधाएं होने के बावजूद भी भरत अब भी भीख ही मांगता है. घरवालों और परिवार वालों के लाख मना करने के बावजूद उसने अब भी यह काम छोड़ा नहीं है. छोड़े भी कैसे, करोड़पति भी तो वह इस धंधे से ही बना है. दुनिया के सबसे धनी भिखारी भरत जैन शादीशुदा हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, एक भाई और उनके पिता हैं.

महीने की कमाई 75 हजार रुपये

भरत जैन हर महीने भीख मांग कर हर महीने लगभग 75 हजार रुपये कमा लेता है. इस तरह साल की उसकी कुल आय 9 लाख रुपये है. अगर हम हर दिन की बात करे तो उसे भीख में 2500 रुपये मिल जाते हैं. इतनी राशि तो एक सामान्‍य नौकरीपेशा आदमी भी रोजाना नहीं कमा पाता और न ही कोई छोटा दुकानदार हर दिन इतनी बचत निकाल पाता है.

7.5 करोड़ रुपये की संपत्ति

भरत जैन के पास परेल में 2 बेडरूम फ्लैट है. इसके अलावा ठाणे में उसके पास दो दुकानें हैं. इनसे हर महीने उसे 30000 रुपये किराया मिलता है. इनकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जाती हैं. उसका परिवार एक स्‍टेशनरी स्‍टोर चलाता है, जिससे अच्‍छी-खासी कमाई होती है. कुल मिलाकर भरत जैन की कुल नेटवर्थ साढ़े 7 करोड़ रुपये है. भरत जैन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और आजाद मैदान में भीख मांगते हैं.

कई हैं लखपति भिखारी

देश में कई भिखारी लखपति हैं. कोलकाता की रहने वाली लक्ष्मी 16 साल की उम्र में भीख मांगने का काम कर रही हैं. पिछले 50 साल उन्होंने भीख मांगकर लाखों रुपये जमा कर लिए हैं. इसी तरह मुंबई की रहने वाली गीता चरनी रोड पर भीख मांगती हैं. उसके पास अपना एक फ्लैट है, जहां वह अपने भाई के साथ रहती हैं. गीता दिन में करीब 1500 रुपये भीख मांगकर कमाती हैं.