
आदर्श नव युवक रामलीला कमेटी का गठन।
कालाढूंगी।आदर्श नव युवक रामलीला कमेटी का गठन।कालादुगी,आदर्श नव युवक करे रामलीला कमेटी का गठन हुआ । जिसके सर्वसमिति से कमल सती अध्यक्ष हरीश मेहरा को महामंत्री,पुष्कर खनायत को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया।वही पुरानी कमेटी को भंग कर दिया गया । नये पदाधीकारी को सभी क्षेत्र वासीयो ने बधाई दी बधाई देने वालो में पूर्व की तरफ कमेटी अध्यक्ष बृजेश शाह माहमंत्री केलाश बुधलाकोटि. पूरन पोशी,ललित मोहन सती,सहित अनेक लोगो मोजूद थे।