
उत्तराखंड: पहली जौनसारी फ़िल्म मेरे गांव की बाट के अभिनेता अभिनव को दिल्ली में मिला सम्मान, बेहतर अभिनय के लिये केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया सम्मानित
दिल्ली /देहरादून: नई दिल्ली के एक पंचसितारा होटल में आयोजित “विज़न आफ़ इंडिया ‘के अंतर्गत ” विकसित भारत 2047″ कार्यक्रम में पहली जौनसारी फिल्म “मैरै गाँव की बाट ” फिल्म में उत्कृष्ट अभिनय के लिए अभिनव चौहान को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सम्मानित किया l उन्होंने कहा कि अभिनव चौहान ने इस फिल्म में कमाल का अभिनय किया है तथा फिल्म के माध्यम से उत्तराखण्ड के जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर की बहुत ही अद्भुत लोक संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है l आपको बता दें की उत्तराखंडी फिल्म ‘असगार” और जौनसारी बोली की पहली फिल्म “मैरै गाँव की बाट “में अभिनव चौहान ने मुख्य अभिनेता की भूमिका निभायी है l
अभिनव की पहली जौनसारी फिल्म ने मचाई धूम
पहली जौनसारी फिल्म ‘मेरे गांव की बाट’ जगह–जगह धूम मचायी। उसमें जिस कलाकार ने मुख्य किरदार निभाया है वह कोई और नहीं देहरादून से निकलकर अदाकारी की दुनिया में अपना लोहा मनवा रहा अभिनव चौहान है। यह उनकी दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह गढ़वाली सुपरहिट फिल्म ‘असगार’ में अपनी अमिट छाप छोड़ चुके हैं। अभिनव की मुख्य भूमिका वाली असगार का जादू इस कदर दर्शकों के सिर चढ़कर बोला कि फिल्म ने देश के 15 शहरों में जबरदस्त तहलका मचाया। दो क्षेत्रीय फिल्मों की अपार सफलता को देखते हुए अभिनव को अब बॉलीवुड से ऑफर आने लगे हैं।
अभिनव ने देहरादून मे ली प्रारंभिक शिक्षा
देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल सेंट जूडस से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अभिनव ने ऐन मेरी स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की। फिर इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन ऑनर्स करने के लिए उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में दाखिला लिया। यही उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट भी था। पढ़ाई के साथ–साथ जनसरोकार से जुड़ी एक शॉर्ट फिल्म बनाकर उन्होंने अपने भविष्य की दिशा भी तय कर दी। उन्होंने इस फिल्म का न सिर्फ निर्देशन किया बल्कि उसमें मुख्य किरदार भी निभाया। इस फिल्म के लिए उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रथम पुरस्कार मिला। छात्र जीवन में ही अभिनव ने MTV के रियलिटी शो Mr. & Miss 7 States में प्रतिभाग किया। Fun se Fantasy (Jiocinema), Doon Kaand (Voot), Peshawar (MX Player) और Eklavya (Doordarshan) जैसी चर्चित वेबसरीज में काम करके अभिनव ने लगातार अपने अभिनय को निखारा।
मुंबई भी रहे अभिनव
दिल्ली में अपने जीवन के कुछ महत्वपूर्ण साल गुजारने के बाद चकराता देहरादून के मूल निवासी अभिनव चौहान ने मायानगरी मुंबई का रुख किया। जहां उन्होंने The Actors Truth Acting School के ओनर सौरभ सचदेवा के साथ कई वर्कशॉप की। नाम के मुताबिक ही अभिनव बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उनकी रगों में अदाकारी और सुर में सरस्वती का वास है। गायिकी के क्षेत्र में भी कम समय में वह काफी मशहूर हो चुके हैं। सुप्रसिद्ध गायिका वंदना श्रीवास्तव से प्रशिक्षण हासिल करने के बाद अब तक वह Thandi Thandi Hawa, Ram ki Kasam, Meri Sheela और Haripur me anand sajega जैसी कई हिट म्यूजिक वीडियो दे चुके हैं। उनका Kodo ka kodua गीत पहले ही कामयाबी के झंडे गाड़ चुका है। अपनी इसी प्रतिभा के बूते अभिनव को नई दिल्ली में आयोजित 73वें गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तराखण्ड की ओर से ‘देवभूमि की पावन धरती’ नमक गीत गाने का मौका मिला था, जहां उनको खूब सराहना मिली।
निसंदेह यह फिल्म न सिर्फ जौनसार बावर की संस्कृति को प्रचारित कर रही है बल्कि क्षेत्रीय भाषाओं की ऐसी फिल्में रोजगार सृजन व कारोबार की दिशा में भी गेम चेंजर साबित हुई l अभिनव चौहान मूल रूप से जौनसार बाबर के छोटे से गांव फटेऊ के रहने वाले हैं l