- Home
- उत्तराखण्ड
- एएमपीएस की छात्रा का नवोदय में चयन।

एएमपीएस की छात्रा का नवोदय में चयन।
कालाढूंगी। नयागांव स्थित अमर मैमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्रा योगिता कुंवर का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय स्यात कोटाबाग के लिए हुआ है। छात्रा के अभिभावकों सहित स्कूल स्टाफ में खुशी है। छात्रा योगिता कुंवर को स्कूल चेयरमैन विजय खन्ना, प्रबंधक टीना खन्ना, प्रधानाचार्य डा, एसआई खान ने सम्मानित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं बधाई दी। साथ ही स्कूल स्टाफ के कार्य की भी सराहना की गयी। स्कूल चेयरमैन विजय खन्ना व प्रबंधक टीना खन्ना, प्रधानाचार्य डा, एसआई खान ने कहा कि यह स्कूल प्रबंधक रहे स्व मनदीप खन्ना के ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को प्रगति देने की सोच को हमेशा आगे बढ़ाता रहेगा।
फोटो। छात्रा योगिता कुंवर को सम्मानित करते प्रबंधक।