Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • गैस के बड़ते दामो से नाराज काग्रेस कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया ।

गैस के बड़ते दामो से नाराज काग्रेस कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया ।

By on July 3, 2021 0 675 Views

देश मे बढ़ती महंगाई व सरकार द्वारा गैस सिलेंडर वा पेट्रोल के दामो में वृद्धि करने से नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंधों पर गैस सिलेंडर रख कर प्रदर्शन किया।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर रोजना हो रही वृद्धि से हलकान आम जनता को एक ओर झटका मिला है। सरकार द्वारा अब घरेलू गैस के दामों में 25 रुपये पचास पैसे महंगा कर दिया गया है। इस बड़ती महंगाई ने आम जनमानस की कमर तोड़ कर रख दी है। देश मे लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्याल रुद्रपुर के डीडी चोक पर गैस सिलेंडर कंधे में रख प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी की उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार सिर्फ जुमलेबाजी में ही विश्वाश करती है। जब भाजपा केंद्र में काबिज हुई थी। तब इन्होंने महंगाई को मुद्दा बनाया था। और देश की जनता को आश्वासन दिया था कि महंगाई कम की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामो से पहले ही लोगो का बजट बिगाड़ दिया है। ऐसे में गैस के दामो में की गयी वृद्धि ने आम आदमी के रशोई का बजट भी बिगाड़ दिया है। उन्होंने प्रदर्शन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि। अगर सरकार महंगाई में लगाम नही लगाएगी तो वह आम जनमानस को लेकर सड़को में उतरेंगे।