Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • शत्रु संपत्ति खुर्द-बुर्द मामला : शिकायतकर्ता ने की सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग, बताया जान को खतरा

शत्रु संपत्ति खुर्द-बुर्द मामला : शिकायतकर्ता ने की सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग, बताया जान को खतरा

By on December 18, 2023 0 868 Views

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में शत्रु-संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने के माले में शिकायतकर्ता ने जानमाल की सुरक्षा को खतरा बताते हुए सुरक्षा उपलब्ध करने की मांग की है। इसे लेकर शिकायतकर्ता ने एसपी विजिलेंस को पत्र भेजा है।

शिकायतकर्ता ने की सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग

बता दें ज्वालापुर निवासी एक व्यक्ति ने 2016 में शत्रु-संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज करवाई थी। मामले में 2016 से चल रही जांच में विजिलेंस की टीम चार लेखपाल, एक रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी समेत 28 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है।

बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है देहरादून

मामले की जांच के दौरान शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने के लिए विजिलेंस सेक्टर देहरादून बुलाया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी उनके परिजनों नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।

ये है पूरा मामला

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से शत्रु संपत्ति खुर्द-बुर्द करने के मामले में विजिलेंस की टीम ने दो पीसीएस समेत 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें क्षेत्र में 21 बीघा शत्रु संपत्ति थी। जिसे सरकार में निहित किया जाना था। लेकिन कुछ अफसरों ने उस जमीन को भू-माफिया की मदद से खुर्द-बुर्द कर दिया।

फर्जी तरीके से कराई थी 10 से अधिक रजिस्ट्रियां

बताया जा रहा है कि मामले में फर्जी तरीके से 10 से अधिक रजिस्ट्रियां करवा दी गई है। मामले को लेकर शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने दो पीसीएस समेत 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों में लेखपाल और उपनिबंधक के साथ ही हरिद्वार के तत्कालीन एसडीएम हरबीर सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।