Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया एक्वापैनिक्स खेती का निरीक्षण।

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया एक्वापैनिक्स खेती का निरीक्षण।

By on December 13, 2022 0 127 Views

कालाढूंगी। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को कोटाबाग क्षेत्र में औद्योगिक कार्यों का निरीक्षण करते हुए नौदा गांव में एक्वा पोनिक्स तकनीक से की जाने वाली खेती का निरीक्षण भी किया। आयुक्त दीपक रावत ने प्लांट के स्वामी अनुभव दास से तकनीक के बारे में जानकारी लेते हुए यहां उगाई जाने वाली सलाद एवं सब्जियों के बारे में जानकारी ली। ज्ञात हो कि विकास खंड कोटाबाग के नौदा गांव में अनुभव दास द्वारा प्लांट लगाकर पानी से कई तरह की सब्जियां, सलाद की खेती की जा रही है। इसी के साथ मछली का पालन भी किया जा रहा है। इस दौरान प्लांट का निरीक्षण करते हुए कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने उक्त तकनीकी सराहना करते हुए कहा कि यह तकनीक उत्तराखंड के कुमाऊं और पूरे उत्तराखंड के कृषकों के लिए बेहतरीन आय का श्रोत बन सकती है, क्योंकि इस प्लांट में जो सब्जियां और सलाद उगाया जा रहे हैं उसमें किसी भी तरह की खाद या केमिकल का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तकनीक को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड के कुमाऊं में इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा, ताकि अन्य कृषक भी इस तकनीक से सब्जियां उगाकर लाभ उठा सकें।इस दौरान उपजिलाधिकारी रेखा कोहली,तहसीलदार प्रियंका रानी,प्लांट स्वामी अनुभव दास,प्रबंधक अमित भोला,उद्यान विभाग से नरेंद्र कुमार,साहब सिंह,श्याम लाल,मनोहर,जाहिद हसन,राजू बिष्ट,आदि मौजूद थे।