Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • विलुप्त होती प्रजाति गिद्ध दर्जनों की संख्या में दिखाई देने से वन विभाग में खुशी

विलुप्त होती प्रजाति गिद्ध दर्जनों की संख्या में दिखाई देने से वन विभाग में खुशी

By on December 21, 2022 0 122 Views

कालाढूंगी।विलुप्त होती पक्षियों की प्रजाति गिद्ध के एक साथ दर्जनों की संख्या में दिखाई देने से वन विभाग ने खुशी वक्त करते हुए उनके संरक्षण के लिए विचार विमर्श किया । बुधवार को उत्तराखंड में गिद्ध संरक्षण के प्रयास सार्थक होते दिखाई दे रहे हैं। बैलपड़ाव रेंज के अंतर्गत दाबका नदी क्षेत्र में बुधवार को 100 से अधिक गिद्ध एक साथ दिखाई दिए। काफी समय बाद हिमालयन ग्रिफॉन प्रजाति के गिद्धों की इतनी तादात दाबका नदी क्षेत्र में देखी गई। वन दरोगा दिनेश छिम्वाल ने गश्त के दौरान गिद्धों के इस झुंड को देखा। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी प्रकाश चंद आर्य सहायक वन संरक्षक प्रदीप धौलाखंडी एवं वन क्षेत्राधिकारी विजेंद्र सिंह अधिकारी ने गिद्धों की मौजूदगी पर खुशी जाहिर करते हुए वनकर्मियों को निगरानी एवं घोसलों आदि की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से भी मवेशियों में डाइक्लोफेनेक दवा का इस्तेमाल न करने की अपील की।