Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • सोने, चांदी में प्रधानमंत्री मोदी की मूर्ति तैयार, कैलाश विजयवर्गीय से दुकानदार बोला- मोदी जी को देना चाहता हुं यह गिफ्ट

सोने, चांदी में प्रधानमंत्री मोदी की मूर्ति तैयार, कैलाश विजयवर्गीय से दुकानदार बोला- मोदी जी को देना चाहता हुं यह गिफ्ट

By on October 25, 2022 0 110 Views

इंदौर: दिवाली आते ही उपहार देने का सिलसिला भी जारी हो जाता है और ऐसे में मार्केट में उपहारों में कई तरह की वैरायटी देखने के लिए मिलती है, इसमें सोना चांदी गिफ्ट में काफी वैरायटी देखने को मिल रही है। इनमें सोने की फ्रेम में जड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा काफी चर्चाओं में हैं। यह प्रतिमा पीएम मोदी के मुरीद ने खास तौर पर मुंबई से बनवाई है। इंदौर का यह सराफा कारोबारी निर्मल वर्मा पिछले कई सालों से कुछ न कुछ नया करता आ रहा है। इस बार सोने की फोटो फ्रेम बनाई है, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भी वह देखने पहुंचे और दुकानदार मोदी को यह तोहफे देने की इच्छा जताई। दिवाली के चलते बाजार में सोने चांदी के गिफ्ट में वैरायटी देखने के लिए मिल रही है। वही बात की जाए बच्चों की तो बच्चों को गिफ्ट देने के लिए भी चांदी के लूडो सांप सीढ़ी, चेस, चांदी के पटाखे बाजार में उपलब्ध है। वही बड़ों के लिए हनुमान चालीसा, शिव चालीसा, स्थापना जी गणेश प्रतिमाएं महाकाल की प्रतिमाएं भी बाजार में उपलब्ध है।

वही गोल्ड प्लेटेड ताश की गड्डी भी बाजार में उपलब्ध हुई है जिससे इस बार दिवाली के उपहार देने में क्रिएटिविटी नजर आई है। इन सबमें पीएम मोदी की गोल्ड प्लेनेट तस्वीर आकर्षक का मुख्य केंद्र है। ज्वैलर निर्मल वर्मा जो कि नरेंद्र मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक है उन्होंने इस बार मोदी की सोने की फोटो फ्रेम बनाई है और इसे देखने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे। इस दौरान निर्मल वर्मा ने विजयवर्गीय से यह सोने की फोटो फ्रेम,चांदी की मूर्ति, चांदी के नोट अपने हाथों से पीएम मोदी को देने की इच्छा जताई। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने भरोसा दिलाया कि अबकी बार पीएम मोदी इंदौर आएंगे तो कोशिश करेंगे कि यह उनको दे सकें।