Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • अवैध खनन होने की शिकायत पर की संयुक्त टीम ने छापेमारी, कोसी नदी में अवैध खनन करते कई वाहन किए सीज, कई काटे चलान

अवैध खनन होने की शिकायत पर की संयुक्त टीम ने छापेमारी, कोसी नदी में अवैध खनन करते कई वाहन किए सीज, कई काटे चलान

By on April 1, 2025 0 195 Views

रामनगर। अवैध खनिज परिवहन की मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुएवन विभाग, एसडीएम रामनगर राहुल शाह के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा कोसी नदी का औचक निरीक्षण किया गया।

इस टीम में एआरटीओ संदीप वर्मा, तहसीलदार कुलदीप पांडेय, तथा खनन विभाग, राजस्व विभाग शामिल रहे।

निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा खनन गतिविधियों की बारीकी से निगरानी की गई, वाहनों के परमिट व दस्तावेजों की जांच की गई, तथा पर्यावरणीय दिशानिर्देशों के पालन की स्थिति का अवलोकन किया गया। इस दौरान अवैध खनन में लिप्त कुल 10 वाहनों को जब्त किया गया, जिनमें 3 बे कराहा, 4 ट्रक एवं डंपर तथा 3 मोटरसाइकिलें शामिल थीं, जो अवैध रूप से खनन क्षेत्र में प्रयोग की जा रही थीं। इसके अतिरिक्त, 21 वाहनों के चालान किए गए जो विभिन्न नियमों का उल्लंघन करते पाए गए।

एसडीएम ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन व परिवहन गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आगामी दिनों में भी इस प्रकार की जांच व निगरानी की कार्रवाई जारी रहेगी ।