Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • ज़मीन से तो नहीं निकला दबा हुआ खज़ाना, मगर तांत्रिक को मिल गया महिला की अस्मत लूटने का बहाना ! पढ़ें पूरी खबर…

ज़मीन से तो नहीं निकला दबा हुआ खज़ाना, मगर तांत्रिक को मिल गया महिला की अस्मत लूटने का बहाना ! पढ़ें पूरी खबर…

By on June 11, 2025 0 131 Views

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. तांत्रिक पर भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपए हड़पने का आरोप है. आरोपी रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में भी एक महिला को अपना शिकार बना चुका है. आरोप है कि घर में दबे धन को निकालने का झांसा देते हुए आरोपी तांत्रिक ने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, आरोपी द्वारा महिला को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए की ठगी भी की है.

ये है मामला

8 जून 2025 को एक महिला ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि एक तांत्रिक राम भगत से कुछ समय पूर्व मुलाकात हुई थी. इस दौरान उसने अपने घर की परिस्थितियों के बारे में उसे बताया. मुलाकात के बाद उसने अपना जाल बिछाकर कहा कि उसकी राशि में काफी माया है, जो घर के नीचे दबी हुई है. वह काली माता का भगत है और वह यह धन निकाल सकता है. 21 मार्च 2025 को वह उसके घर आया और कमरे में पूजा की सामग्री लेकर चला गया. कुछ देर बाद उसने महिला को कमरे में बुलाया. कमरे में अंधेरा किया हुआ था.

इस दौरान उसने कमरे में गड्ढा किया हुआ था. जिसमें सांप और कुछ चमकदार वस्तु दिखाई दी. जिसके बाद आरोपी उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. विरोध करने पर उसने तंत्र मंत्र से परिवार को मारने की धमकी भी दी. इस दौरान आरोपी द्वारा उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. जिसके बाद वह पूजा की सामग्री लेकर चला गया और कुछ दिन बाद फिर से मिलने की बात कही.

इस दौरान आरोपी ने उसे तीनपानी डैम के पास बुलाया और उसे अश्लील वीडियो दिखाकर धमकी दी कि उसे पांच लाख रुपए चाहिए. वरना वह वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर देगा. घबराकर महिला ने तांत्रिक को पांच लाख रुपए दे दिए. लेकिन उसके बाद तांत्रिक और रुपयों की डिमांड करने लगा है. महिला ने बताया कि जब उसके द्वारा तांत्रिक के बारे में जानकारी निकाली गई तो पता चला कि आरोपी कई लोगों को इस तरह का प्रलोभन देते हुए गलत काम कर चुका है. पूर्व में भी वह इसी तरह के मामले में जेल जा चुका है.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धड़पकड़ शुरू की. कोतवाली पुलिस ने आरोपी को डिग्री कॉलेज रुद्रपुर के पास से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रामभगत निवासी रम्पुरा बताया, आरोपी ने बताया कि वह लोगों को देवी का भय दिखाकर लोगों के घरों के अंदर धन दबा होने की बात का झांसा देकर उनके साथ ठगी करता है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में 2021 में ट्रांजिट कैंप थाने में मुकदमा दर्ज है.