
उत्तराखंड में बीजेपी की यह कैसी परंपरा? हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की टिप्पणी पर बोले पूर्व सीएम हरीश रावत
देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अवैध खनन मामले में सचिव खनन का बयान सामने आने के बाद पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की टिप्पणी का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि जिस असम्मान तरीके से उन्होंने अपनी बात कही, उसमें कुत्सित भावना दिखती है। उन्होंने कहा कि वह त्रिवेंद्र के बयान की कड़ी निंदा करते हैं।
शनिवार को अपने आवास से निकलते हुए मीडिया से मुखातिब हुए पूर्व सीएम रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र ने अधिकारी पर जो टिप्पणी की, उसे कतई सही नहीं कहा जा सकता है। हम मुख्यमंत्री रहे हैं, जिन अधिकारियों ने हमारे साथ काम किया है, हमारे मन में उनके लिए सम्मान का भाव होना चाहिए।
जबकि त्रिवेंद्र के बयान से अहंकार झलकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अवैध खनन की बात दिल्ली से लेकर देहरादून तक उठ रही है, लेकिन कोई संज्ञान लेने को तैयार नहीं है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने संसद में यह मुद्दा उठाया, अच्छी बात है, लेकिन उसके बाद उनका जो बयान आया, वह निंदनीय है। इसकी वह कड़ी निंदा करते हैं।
उत्तराखंड में कैसी परंपरा शुरू कर रही भाजपा?
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि संसद में यदि राज्य का एक पूर्व मुख्यमंत्री कोई बात उठाता है तो राज्य सरकार जवाब देने के लिए अधिकारी को आगे कर देती है। कहा, यह राज्य में कैसी परंपरा खड़ी हो रही है।