Breaking News
  • Home
  • कॉर्बेट नेशनल पार्क
  • पंचायत चुनाव आरक्षण पर शुरू हुआ बवाल, कई जिलों में दर्ज हुई आपत्तियां, कांग्रेस ने भी उठाये सवाल

पंचायत चुनाव आरक्षण पर शुरू हुआ बवाल, कई जिलों में दर्ज हुई आपत्तियां, कांग्रेस ने भी उठाये सवाल

By on June 16, 2025 0 108 Views

विकासनगर: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर प्रदेश के तमाम जिलों से काफी संख्या मे आपत्तियां दर्ज हुई हैं. काग्रेंस के दिग्गज नेता नवप्रभात ने आरक्षण पर सवाल खड़े किए हैं.

उत्तराखंड मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर काफी संख्या में आपत्तियां दर्ज हुई हैं. जिस पर 18 जून तक संशोधित आरक्षण सूची जारी होनी है. जिस पर संभावित प्रत्याशी तो आपत्ति जता ही रहे हैं, विपक्षी दल कांग्रेस इसे खामियों वाला आरक्षण करार दे रही है. पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता नवप्रभात ने आरक्षण पर सवाल खड़े किए हैं. नवप्रभात ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 2011 जनगणना को आधार बनाया गया है .जिसके कारण पूर्व के आरक्षण में बदलाव नहीं होना चाहिए था. इस आरक्षण का असर प्रदेश की तमाम पंचायतों पर पड़ रहा है.

कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने विकासनगर विकासखंड की पंचायतों का जिक्र करते हुए कहा यहां मनमाने ढंग से एसटी की सीटों को बढ़ाया गया है. एससी,ओबीसी की सीटों को कम कर दिया गया है. काग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने आरक्षण की स्थिति को लेकर सरकार को घेरा है. काग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने इसे अधिकारों का हनन बताया है.