Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • शाहजहांपुर: US, UK और हांगकांग में राउटर बेचने वाले 5 गिरफ्तार, मोबाइल टावर से चोरी कर करोड़ों में बेचते थे, सात मोबाइल समेत जीप बरामद

शाहजहांपुर: US, UK और हांगकांग में राउटर बेचने वाले 5 गिरफ्तार, मोबाइल टावर से चोरी कर करोड़ों में बेचते थे, सात मोबाइल समेत जीप बरामद

By on February 7, 2025 0 80 Views

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर एक बड़े हाईटेक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मोबाइल टावर से राउटर चोरी कर उन्हें विदेशों में बेचता था। इस गिरोह का सरगना कोई और नहीं बल्कि विप्रो का पूर्व कर्मचारी निकला,जिसने खुद की कंपनी बनाकर मुंबई में ऑफिस खोला और हाईटेक ठगी के इस खेल को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए राउटर,मोबाइल और जीप बरामद की है।

मुंबई में कंपनी खोलकर कर रहा था खेल

मुख्य आरोपी ब्रजनंदन वाराणसी का रहने वाला है,जिसने बीसीए की पढ़ाई करने के बाद विप्रो में सात साल तक नौकरी की थी। वहीं,अन्य आरोपी राजेश कुमार (कासगंज), प्रीत कुमार,सर्वेश और कुलदीप (सीतापुर) के निवासी हैं। गिरोह का नेटवर्क मुंबई से ऑपरेट होता था, जहां करोड़ों की टेस्टिंग मशीन लगाकर चोरी के राउटर को री-प्रोग्राम किया जाता था।

अमेरिका-हांगकांग तक बिकते थे राउटर

पुलिस जांच में पता चला कि गिरोह चोरी किए गए राउटर को कूरियर के जरिए मुंबई भेजता था, जहां उन्हें टेस्टिंग के बाद अमेरिका, ब्रिटेन और हांगकांग जैसे देशों में बेचा जाता था। इस कारोबार से ब्रजनंदन ने वाराणसी में एक करोड़ की जमीन भी खरीदी थी। एसपी राजेश एस ने बताया कि आरोपियों के बैंक खातों को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इस हाईटेक गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस नेटवर्क के और सदस्यों का खुलासा होगा। मोबाइल कंपनी की ओर से एफआईआर होने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद पूरे मामले का भंडाफोड़ हुआ। अभी दो आरोपी फरार चल रहे हैं, जिसमें एक औरैया निवासी अनिल कुमार यादव दूसरा अंबेडकर नगर का रहने वाला है आकाश पाण्डेय।