Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर द्वारा गंगा उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर द्वारा गंगा उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By on November 5, 2022 0 126 Views

रामनगर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर द्वारा गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गंगा नदी को भारत की राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने के ऐतिहासिक दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर नैनीताल में नमामि गंगे यूनिट द्वारा डॉ. भावना पंत नोडल अधिकारी के नेतृत्व एवं मुरली कापड़ी सदस्य द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, व जल शक्ति मंत्रालय एवं राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखंड सहायक नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण के व्यापक जागरूकता के दृष्टिगत ‘गंगा उत्सव‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन कोसी नदी तट बैराज में हुआ जिसके तहत् जनजागरूकता, महागंगा आरती, दीपोत्सव/दीपदान,
गंगा स्वच्छता शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नमामि गंगे छात्र-छात्राओं द्वारा ‘गंगा उत्सव‘ कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी .पांडे एवं प्रोफेसर गिरीश पंत, नोडल अधिकारी नमामि गंगे डॉ भावना पंत सदस्य मुरलीधर कपड़ी ने किया। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं द्वारा गंगा तट की सफाई पर चर्चा एवं गंगा नदी पर स्वरचित कविताएं एवं गीत प्रस्तुत किए गए जिसमें राजनीतिक विज्ञान के डॉ मीनाक्षी नेगी ,चंपावत के डॉ किरण कुमार पंत , महाविद्यालय पूर्व-छात्र एवं महाविद्यालय के नमामि गंगे ग्रुप से जुड़े छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।