Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • खेत में लहूलुहान हालत में मिला था महिला का शव, जंगली जानवर के हमले से हुई थी मौत, दहशत में आए ग्रामीण

खेत में लहूलुहान हालत में मिला था महिला का शव, जंगली जानवर के हमले से हुई थी मौत, दहशत में आए ग्रामीण

By on June 26, 2024 0 336 Views

मंगलौर के कुरड़ी गांव के जंगल में महिला का शव लहूलुहान हालत में मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है महिला खेत में काम करने के लिए गई हुई थी। इस दौरान जंगली जानवर के हमले से महिला की मौत हो गई।

वहीं जंगली जानवर के हमले से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीण खौफ के साए में जीने पर मजबूर हैं। वहीं बुधवार को वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम द्वारा पिंजरा लगाकर जंगली जानवर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी विनय राठी ने वन कर्मियों को हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

वन क्षेत्राधिकारी विनय राठी ने बताया कि वन विभाग की जांच के अनुसार प्रथम दृष्टया जंगली जानवर गुलदार हो सकता है। वहीं गुलदार को पकड़ने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जल्दी ही गुलदार का रेस्क्यू कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील की यदि क्षेत्र में कोई भी जंगली जानवर की गतिविधि नजर आती है, तो वन विभाग को इसकी सूचना दें।