Breaking News
  • Home
  • कारोबार
  • उत्तराखंड: IPS से IAS बने हैं चंपावत के नवनियुक्त डीएम मनीष कुमार, पदभार ग्रहण कर गिनाई प्राथमिकताएं

उत्तराखंड: IPS से IAS बने हैं चंपावत के नवनियुक्त डीएम मनीष कुमार, पदभार ग्रहण कर गिनाई प्राथमिकताएं

By on June 25, 2025 0 87 Views

चंपावत: प्रदेश भर में कई जनपदों में जिलाधिकारी के पद पर शासन ने युवा आईएएस को चार्ज दिया है. सीमांत चंपावत जनपद में भी 2018 बैच के आईएएस मनीष कुमार को शासन ने जिले का 24वां जिलाधिकारी बनाया है. जनपद में जिलाधिकारी का चार्ज संभालने के बाद मनीष कुमार ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई.

बिहार मूल के आईएएस मनीष कुमार आईपीएस के बाद आईएएस जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा निकालने के उपरांत चंपावत जिले के जिलाधिकारी बने हैं. इससे पहले वे उधम सिंह नगर जनपद के सीडीओ का चार्ज भी संभाल चुके हैं. जिले में चार्ज संभालने के बाद मनीष कुमार ने जनपद में जीरो टोरलेंस की नीति पर कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है.

जनपद में आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के साथ जनपद को मॉडल जिले के रूप में विकसित करना भी उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा. सीएम के घोषणाओं गोलज्यू कॉरिडोर,शारदा कॉरिडोर सहित प्रमुख विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना भी डीएम ने अपनी प्राथमिकता बताया.जिलाधिकारी ने जनपद में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने सहित दोषी कार्मिकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की भी बात कही. इसके साथ ही स्थानीय पत्रकारों से जिले की प्रमुख जन समस्याओं के विषय में जानकारी भी उन्होंने ली. जिलाधिकारी ने जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने सहित जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण को वरीयता में रखने की बात कही.