Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • उत्तराखंड में GST कलेक्शन में 12.19 फीसदी की बढ़ोतरी, देश में हासिल किया 13 वां स्थान

उत्तराखंड में GST कलेक्शन में 12.19 फीसदी की बढ़ोतरी, देश में हासिल किया 13 वां स्थान

By on December 7, 2024 0 172 Views

देहरादून: GST कलेक्शन को लेकर वित्त मंत्री के आवास पर रिव्यू बैठक हुई. जिसमें डिपार्मेंट के अधिकारियों ने बताया GST कलेक्शन में बेहतर रिजल्ट सामने आ रहे हैं. पिछले महीने की GST कलेक्शन में विभाग को 6100.95 करोड रुपए का राजस्व मिला है. पिछले साल इसी अवधि तक 5437.85 करोड़ का GST कलेक्शन हुआ था.

शुक्रवार को वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जीएसटी कलेक्शन व्यापारी सम्मान योजना सहित विभिन्न विषयों पर जीएसटी विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. शासकीय आवास पर हुई बैठक में कमिश्नर जीएसटी अहमद इकबाल ने बताया इस वर्ष की जीएसटी कलेक्शन में नवंबर माह तक 6100.95 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 12.19 प्रतिशत की जीएसटी कलेक्शन मे वृद्धि हुई है.

कमिश्नर ने बताया पूरे देश में एसजीएसटी कलेक्शन में उत्तराखंड ने 13वां स्थान हासिल किया है. इस पर वित्त मंत्री ने अधिकारियों की कार्यशैली को सराहते हुए जीएसटी कलेक्शन को और बढ़ाने की दिशा में नवाचार करने को कहा. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा बिल लाओ इनाम पाओ योजना का मेगा ड्रॉ शीघ्र आयोजित किया जाये. जिससे विजेताओं को पुरस्कार दिए जा सके. उन्होंने कहा प्रदेश की सीमा में बनी चौकियों पर सुरक्षा के लिए पीआरडी की भांति कंपनी तैनात की जाये. जिससे चौकियों में सुरक्षा कर्मियों के रहने से दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके. इस अवसर पर कमिश्नर अहमद इकबाल, स्पेशल कमिश्नर आईएस बृजवाल, एडिशनल कमिश्नर अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे.