
उत्तराखंड : सूचना विभाग के तीन अफसरों को मिला नए साल का तोहफा, हुआ प्रमोशन, आशीष त्रिपाठी बने नए अपर निदेशक
देहरादून: उत्तराखंड सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में पिछले लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे अधिकारियों को आखिरकार नए साल से पहले सरकार ने पदोन्नति का तोहफा दे दिया है. विभाग में तीन अधिकारियों को प्रमोशन से जुड़ा आदेश शासन की तरफ से किया गया है.
इनका हुआ प्रमोशन
उत्तराखंड शासन ने सूचना विभाग में 3 अधिकारियों के प्रमोशन का आदेश जारी किया है. आपको बता दें कि विभाग में इन तीनों ही अधिकारियों को प्रमोशन का इंतजार था. ऐसे में शासन ने साल 2023 की शुरुआत से ठीक पहले इन तीनों अधिकारियों के प्रमोशन का आदेश किया है.
इस आदेश के अनुसार संयुक्त निदेशक आशीष त्रिपाठी को अपर निदेशक पद पर पदोन्नति दी गई है. उपनिदेशक डॉ नितिन उपाध्याय अब संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नति पा चुके हैं. इसी तरह वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एलपी भट्ट को सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नति मिली है. ये पदोन्नतियां एक जनवरी से लागू होंगी. सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में इन तीनों अधिकारियों को मिली पदोन्नतियों के बाद जिम्मेदारियों में भी जल्द बदलाव होगा. उधर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी और विभागीय अधिकारियों ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को बधाई दी है.