- Home
- उत्तराखण्ड
- छात्राओं को बताए करियर संवारने के टिप्स।

छात्राओं को बताए करियर संवारने के टिप्स।
कालाढूंगी। राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ में समग्र शिक्षा के अंतर्गत बालिकाओं के लिए करियर काउंसलिंग के माध्यम से मार्गदर्शन एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बालिकाओं को अपने भविष्य को सुधारने के लिए मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या गुड़िया बी व संचालन दयाल राम ने किया। प्रधानाचार्या गुड़िया बी द्वारा छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए हाईस्कूल व इंटर के बाद करियर संवारने के टिप्स दिए। उन्होंने विभिन्न प्रकार के करियर विकल्पों की जानकारी दी गई। मीनाक्षी आर्य द्वारा बालिकाओं को स्वरोजगार से जुड़ने व अग्रिम पढ़ाई के बारे में भी अवगत कराते हुए छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित करने के प्रेरणा दी गई। निर्देशन एवं परामर्श कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हुए छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष भीम सिंह, ग्राम प्रधान जीवनती देवी , महिपाल चंद्र, महेश चंद्र जोशी, निर्मल तिवारी, ललित मोहन पांडे एवं कमलेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।