Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • रानीखेत रोड, रामनगर में अवैध अतिक्रमण एवं ट्रैफिक जाम की समस्या पर संयुक्त कार्यवाही

रानीखेत रोड, रामनगर में अवैध अतिक्रमण एवं ट्रैफिक जाम की समस्या पर संयुक्त कार्यवाही

By on March 29, 2025 0 316 Views

रामनगर। रानीखेत रोड, रामनगर पर बढ़ते अवैध अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर आज जिला प्रशासन, नगर पालिका, पुलिस विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभाग एवं लोक निर्माण विभाग (PWD) की संयुक्त टीम द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई।

संयुक्त टीम द्वारा सड़क पर किए गए अवैध अतिक्रमणों एवं अवैध ठेलों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई। ये अतिक्रमण स्थानीय नागरिकों, यात्रियों व पर्यटकों के लिए असुविधा एवं ट्रैफिक बाधा का मुख्य कारण बने हुए थे।

कार्रवाई के दौरान किए गए प्रमुख कार्य:

5 भारी वाहनों को जब्त किया गया एवं 20 वाहनों का चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत एआरटीओ संदीप वर्मा द्वारा किया गया।

नाली पर किए गए अतिक्रमण को JCB मशीन द्वारा ध्वस्त किया गया, जिससे जल निकासी एवं पैदल आवाजाही बहाल हो सके।

नगर पालिका द्वारा 20 अवैध ठेले (ठेला गाड़ियाँ) जब्त किए गए

पुलिस द्वारा पुलिस एक्ट में धारा 81/83 में कुल 18 चालान काटे गए।

30 दुकानदारों एवं फेरीवालों पर गंदगी फैलाने के लिए चालान जारी किए गए।

निजी बस ऑपरेटरों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं जो सड़क पर अवैध रूप से बसें खड़ी कर ट्रैफिक को बाधित कर रहे हैं।

एसडीएम रामनगर राहुल शाह द्वारा राजस्व विभाग, नगर पालिका, राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभाग एवं लोक निर्माण विभाग की एक संयुक्त टीम के गठन के निर्देश दिए गए हैं, जो नाली एवं राजमार्ग भूमि पर बने अवैध स्थायी अतिक्रमणों का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस जारी करेगी।

इसके अतिरिक्त, यह संयुक्त टीम प्रतिदिन निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने की नियमित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। प्रशासन ने दोहराया है कि पुनरावृत्ति करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संयुक्त अभियान में शामिल अधिकारीगण राहुल शाह, उपजिलाधिकारी (एसडीएम), रामनगर,सुमित पांडे, क्षेत्राधिकारी, पुलिस रामनगर
संदीप वर्मा, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ), रामनगर ,कुलदीप पांडे, तहसीलदार, रामनगर ,आलोक उनियाल, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, रामनगर ,मनोज नयाल, वरिष्ठ उप निरीक्षक, कोतवाली रामनगर ,कनिष्ठ अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभाग ,कनिष्ठ अभियंता, जल संस्थान, रामनगर

प्रशासन ने सभी नागरिकों, दुकानदारों, फेरीवालों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ, सुगम और सुरक्षित बनाए रखने हेतु प्रशासन का सहयोग करें ।