Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर मची अफरा-तफरी

प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर मची अफरा-तफरी

By on December 16, 2024 0 144 Views

हरिद्वार के मंगलौर में बीती रात मुंडयाकी इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची.

घटना बीती रात करीब 10 बजे की है. मंगलौर क्षेत्र में स्थित उत्तम शुगर मिल के ठीक सामने इंडस्ट्रियल एरिया बागला पॉली फिल्म्स की फैक्ट्री में आग लग गई. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है उस दौरान फैक्ट्री में 10 से 12 कर्मचारी थे. जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई.

गनीमत ये रही कि छुट्टी के चलते अधिकांश कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद नहीं थे. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सुरक्षा के मद्देनजर आसपास की कंपनी के कर्मचारियों को भी वहां से बाहर निकाला. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. फैक्ट्री में आग किस वजह से लगी है. पुलिस कारणों की जांच में जुटी हुई है.