- Home
- उत्तराखण्ड
- उपभोक्ता दिवस पर पेयजल सस्थान द्वारा दी गई पेयजल उपभोक्ताओ को पेयजल बिलो की वृद्धि पर राहत।

उपभोक्ता दिवस पर पेयजल सस्थान द्वारा दी गई पेयजल उपभोक्ताओ को पेयजल बिलो की वृद्धि पर राहत।
रामनगर। पंपापुरी दुर्गापुरी भारतपुरी क्षेत्र के लोगों ने पेयजल मूल्य वृद्धि के विरोध में पेयजल संस्थान पर पूर्व सचिव छात्र संघ नवीन सुनेजा के नेतृत्व में नारेबाजी की गई। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार गंगवार एवं पेयजल संस्थान रामनगर क्षेत्र के सहायक अभियंता गौरव आर्य द्वारा पेयजल उपभोक्ताओं के साथ बैठक करी गई बैठक में पूर्व सचिव छात्र संघ नवीन सुनेजा ने कहा कि पेयजल विभाग द्वारा उपभोक्ताओं पर बार-बार पेयजल के मूल्य में वृद्धि की जा रही है जिसका भारतपुरी दुर्गापुरी पम्पापुरी छेत्र की जनता विरोध करती आ रही है लेकिन पेयजल विभाग द्वारा उसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है बैठक में बच्चो को आधार बना कर पेयजल बिलो मे वृद्धि का भी बिरोध दर्ज किया गया, पेयजल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार गंगवार द्वारा कहा गया की जल्द दो केम्पो का आयोजन सोमवार को पम्पापुरी और दुर्गापुरी, भरतपुरी मे जल्द ही किया जायेगा जिसमे पेयजल बिलो मे संशोधन करा जायेगा और साथ ही साथ 5 साल से छोटे बच्चो को पेयजल बिल मे छूट दे कर पेयजल बिल उपभोक्ता को राहत दी जायेगी। बैठक में नवीन सुनेजा चंदन सिंह रावत, कुबेर सिंह कडाकोटी, सरोज सती,पी सी गुसाईं पंकज सुयाल महेश सती आनंद कोटिया श्याम चन्द्र मठपाल चंद्रशेखर जोशी मोनू रावत चन्दन सिंह जमनाल आदि उपस्थिति रहे।