Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • धामी सरकार प्रदेश के कई शहरों में खोलेगी 23 खेल एकेडमी, लागू होगी स्पोर्ट्स लिगेसी पॉलिसी, खेल मंत्री ने की संबधित अधिकारियों के साथ बैठक

धामी सरकार प्रदेश के कई शहरों में खोलेगी 23 खेल एकेडमी, लागू होगी स्पोर्ट्स लिगेसी पॉलिसी, खेल मंत्री ने की संबधित अधिकारियों के साथ बैठक

By on April 3, 2025 0 126 Views

देहरादून:जल्द उत्तराखंड में जल्द ही 23 खेल अकादमी वजूद में आने वाली हैं. ये खेल अकादमी हर साल 920 एलीट एथलीट तैयार करेंगी. हर एकेडमी में 1000 वॉक इन एथलीट भी तैयारी किये जाएंगे. नेशनल गेम्स के दौरान सरकार ने जिस लिगेसी प्लान की घोषणा की थी उसकी रुपरेखा तैयार कर ली गयी है.

बुधवार को खेल मंत्री रेखा आर्या के कैंप कार्यालय में खेल विभाग के अ​​धिकारियों के साथ आयोजित बैठक में इस पर चर्चा की. खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया नेशनल गेम्स की तैयारी के समय प्रदेश में खेल के बुनियादी ढांचे में कुल 517 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न स्टेडियम तैयार किए गए. इसके अलावा राष्ट्रीय खेल कराने के लिए कुल 31 खेल विधाओं में तकरीबन 94 करोड़ रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल उपकरण भी खरीदे गए. इस सब को मिलाकर फिलहाल प्रदेश के खेल विभाग के पास लगभग 1300 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियां जमा हो गई हैं. इन सभी परिसंपत्तियों की देखभाल और इनके संचालन के लिए यह लिगेसी प्लान तैयार किया गया है.

इसके तहत प्रदेश के विभिन्न शहरों में कुल 23 खेल अकादमी बनाई जाएंगी. खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया इन अकादमियों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुख्य कोच और जूनियर कोच तैनात होंगे. साथ ही स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट, फिजियोथैरेपिस्ट, कंडीशनिंग कोच, डाइट स्पेशलिस्ट और साइकाइटि्रस्ट भी तैनात किए जाएंगे. यह सभी प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं के लिए तैयार होने में मदद करेंगे. खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया लिगेसी प्लान को जल्द से जल्द लागू करने का प्रयास किया जा रहा है.

शुरू होगा फिट उत्तराखंड मूवमेंट: प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया अभियान से प्रेरणा लेकर उत्तराखंड में भी इसी तरह का फिट उत्तराखंड मूवमेंट शुरू करने की तैयारी है. इसे भी खेल विभाग के लिगसी प्लेन का हिस्सा बनाया गया है. इसमें दूर-दूर के गांव और कस्बों के लोगों को खेलों के प्रति जागरुक किया जाएगा. उन्हें नियमित रूप से खेलों में हिस्सा लेने के लिए बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए प्रदेश भर के 18000 स्कूल कॉलेज के खेल मैदानों का इस्तेमाल किया जाने की योजना है. स्कूल टाइमिंग के बाद के घंटों में यहां खेलकूद की गतिविधियां आम जनता के लिए नियमित रूप से आयोजित की जाएगी.

उत्तराखंड में मौजूद खेल इंफ्रास्ट्रक्चर

  • बहुउ‌द्देशीय हॉल -28
  • स्टेडियम और मिनी स्टेडियम – 52
  • खेल के आउटडोर और इनडोर मैदानों की कुल संख्या – 155
  • शूटिंग रेंज की कुल संख्या-1
  • एथलेटिक ट्रैक (सिंथेटिक) की कुल संख्या – 5
  • पर्वतारोहण केंद्रों की कुल संख्या – 1
  • लॉन-बाल मैदानों की कुल संख्या – 1
  • एस्ट्रो टर्फ (हॉकी) की कुल संख्या – 2
  • जिम की कुल संख्या – 55
  • वेलोड्रोम की कुल संख्या – 1
  • साहसिक प्रशिक्षण संस्थानों की कुल संख्या – 1