Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • चोरों ने काट डाले कमोला एटीएम ताले। बार बार चोरी के बाद भी नहीं रखा चौकीदार।

चोरों ने काट डाले कमोला एटीएम ताले। बार बार चोरी के बाद भी नहीं रखा चौकीदार।

By on December 4, 2023 0 287 Views

कालाढूंगी। कमोला में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में रविवार की रात्रि को अज्ञात चोरों ने शटर के तालों को काट डाला। अज्ञात चोरों द्वारा यहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे डाला भी गया तो बैंक का सायरन भी तोड़ा गया। जिसके बाद एटीएम की शटर के तालों को काट कर चोरी की कोशिश की गई। यहां बैंक में एक नहीं कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा की कमोला शाखा में बार बार चोरियों की घटना होने से क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। उसके बाद भी यहां एक चौकीदार तक नहीं रखा जा रहा है। बहरहाल सोमवार की सुबह आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने बैंक कर्मियों सहित पुलिस को इसकी सूचना दी। थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने मौके पर पहुंचकर बैंक कर्मियों से जानकारी ली, तथा बैंक व आसपास के सीसीटीवी कैमरों को देखा। इन चोरों की हौसले इतने बुलंद हैं कि मुख्य हाइवे किनारे ही इस एटीएम के शटर के तालों को काटा गया। इससे पहले एटीएम सहित आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे डाला गया। बैंक का सायरन भी तोड़ा गया। मगर यह चोर एटीएम मशीन को या तो तोड़ नहीं पाए या किसी के आजाने पर यह भाग निकले। बहरहाल मामला जो भी हो कालाढूंगी पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।