Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • डॉ0 आर0 राजेश कुमार ने की Eat Right Initiative के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक…

डॉ0 आर0 राजेश कुमार ने की Eat Right Initiative के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक…

By on November 26, 2022 0 199 Views

देहरादून: आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औशधि प्रषासन, उत्तराखण्ड डॉ0 आर0 राजेष कुमार द्वारा खाद्य संरक्षा एवं औशधि प्रषासन उत्तराखण्ड मुख्यालय में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपस्थित खाद्य सुरक्षा एवं औशधि संवर्ग के अधिकारियों को उत्तराखण्ड राज्य में खाद्य एवं औशधि अपमिश्रण की रोकथाम हेतु नियमित रूप से विषेश अभियान चलाये जाने के निर्देष दिये गये साथ ही Eat Right Initiative के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, उपायुक्त मुख्यालय द्वारा उक्त कार्यक्रम के तहत संचालित FOSTAC कार्यक्रम, हाई रिस्क ऑडिट व हाईजिन रेटिंग आदि कार्य की प्रगति रिपोर्ट से आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औशधि प्रषासन को अवगत कराया गया।

 

 

आयुक्त महोदय द्वारा ईट राईट इण्डिया अभियान के अन्तर्गत होटल/रेस्टोरेटों की जा रही हाईजिन रेटिंग को प्रतिश्ठानों में प्रदर्षित किये जाने एवं उक्त प्रतिश्ठानों में निर्मित खाद्य की नियमित रूप से निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देषित किया गया तथा जनपद देहरादून में खाद्य विष्लेशणषाला स्थापित किये जाने हेतु प्रस्ताव षासन/ FSSAI को प्रस्ताव प्रेशित किये जाने हेतु निर्देषित किया गया। साथ ही आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औशधि प्रषासन, उत्तराखण्ड द्वारा जनपदों में आगामी माह में होने वाले थ्ववक थ्वतजपपिबंजपवद कार्यषाला हेतु ए0ओ0पी0 जारी की गई। समीक्षा बैठक में निम्न अधिकारीगण उपस्थित रहे औशधि नियंत्रक ताजबर सिंह, प्रभारी उपायुक्त मुख्यालय जी0सी0 कण्डवाल, प्रभारी सहायक औशधि नियंत्रक मुख्यालय डॉ0 सुधीर कुमार, राजकीय विष्लेशक निषान्त त्यागी, अभिहित अधिकारी मुख्यालय मनीश सयाना, वरिश्ठ औशधि निरीक्षक नीरज कुमार, अभिसूचना उ0नि0 जगदीष रतूड़ी आदि उपस्थित रहें।