Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • धामी सरकार पार्ट 2 मे कोटद्वार बनेगा जिला ! विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कही ये बात…

धामी सरकार पार्ट 2 मे कोटद्वार बनेगा जिला ! विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कही ये बात…

By on April 25, 2022 0 211 Views

देहरादून : भौगोलिक दृष्टि से राज्य के सबसे बड़े पौड़ी जिले को दो भागों में विभक्त कर कोटद्वार जिला बनाने की मांग अब फिर से जोर पकडऩे लगी है। कोटद्वार क्षेत्र से विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने भी शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर यह विषय रखा और इस संबंध में प्रमुखता से विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने कोटद्वार क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की।

मुख्यमंत्री को पौधा भी भेंट किया

विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने शनिवार को मुख्यमंत्री धामी से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को पौधा भी भेंट किया। मुख्यमंत्री से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में उप जिलाधिकारी की नियमित रूप से तैनाती सुनिश्चित करने, तहसील में स्टाफ की कमी दूर करने, कोटद्वार बेस अस्पताल में रिक्त पड़े मेडिकल स्टाफ के पदों को शीघ्र भरने समेत अन्य विषयों के सिलसिले में मुख्यमंत्री को पत्र भी सौंपा।

सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया

विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा के आगामी बजट सत्र के संबंध में भी मुख्यमंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उठाए गए सभी विषयों पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

विधानसभा अध्यक्ष से की माता मंगला ने भेंट

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से शनिवार को उनके देहरादून स्थित आवास में हंस फाउंडेशन की अध्यक्ष माता मंगला ने मुलाकात की। विधानसभा अध्यक्ष ने माता मंगला का स्वागत करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया।

फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की

साथ ही कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए हंस फाउंडेशन के सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने समाजसेवा और गरीब व जरूरतमंदों की मदद के लिए फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस दौरान माता मंगला ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि कि समाज सेवा व जरूरतमंदों की सेवा के लिए वह हर पल उनके साथ हैं।