Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • इस बार ईवीएम के साथ ही चलेगी पोस्टल बैलेट की गणना, कल 8 बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना

इस बार ईवीएम के साथ ही चलेगी पोस्टल बैलेट की गणना, कल 8 बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना

By on March 9, 2022 0 183 Views

देहरादून: प्रदेश में 10 मार्च को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना में इस बार पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) की गणना ईवीएम के मतों की गणना के साथ चलेगी। अभी तक हुए चुनावों में पोस्टल बैलेट की गणना के बाद ही ईवीएम की गणना की जाती थी। इस बार पोस्टल बैलेट और ईवीएम की गणना अलग-अलग कक्षों में होगी। हर कक्ष में जगह के हिसाब से सात से लेकर 14 टेबल लगाई जाएंगी। इनमें पोलिंग बूथ की संख्या के हिसाब से चक्रवार मतगणना की जाएगी। पोस्टल बैलेट की गणना सुबह आठ बजे तो ईवीएम पर वोट की गणना साढ़े आठ बजे से शुरू की जाएगी। मतगणना स्थल पर किसी का भी मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना गुरुवार को होनी है। इसके लिए राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि मतगणना के लिए 13 केंद्र, यानी हर जिले में एक केंद्र बनाया गया है, जहां मतदान के बाद ईवीएम रखी गई हैं। यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी। इसमें बाहर पुलिस कर्मी, इनके भीतर वाले क्षेत्र में सशस्त्र पुलिस बल और मतगणना स्थलों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगी। मतगणना पर नजर रखने के लिए 70 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। हर विधानसभा सीट के लिए एक पर्यवेक्षक की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

मतगणना के लिए हर विधानसभा में तीन कक्ष बनाए गए हैं। दो कक्ष में ईवीएम में हुई वोटिंग की गणना की जाएगी तो एक कक्ष पोस्टल बैलेट की गणना के लिए रखा गया है। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए तीन से लेकर 10 प्री काउंटिंग टेबल लगाए गए हैं, जहां सैन्य पोस्टल बैलेट (ईटीपीबीएस) की गणना की जाएगी। सैन्य पोस्टल बैलेट तीन लिफाफों में बंद रहेंगे। इसमें सबसे ऊपर वाले लिफाफे में एक क्यूआर कोड, इसके भीतर वाले दूसरे लिफाफे, जिसे डिकलरेशन शीट कहते हैं, में दो क्यूआर कोड और सबसे अंदर वाले लिफाफे में एक क्यूआर कोड होगा। इन्हें स्कैन किया जाएगा। इसके बाद जो पूरी तरह सही पाए जाएंगे, उन्हें गणना के लिए रखा जाएगा। मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों, 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के पोस्टल बैलेट अलग टेबल पर गिने जाएंगे। इटीबीपीएस की गणना में समय लगेगा, इसलिए जिन विधानसभा क्षेत्रों में कम सर्विस वोटर हैं, वहां के नतीजे जल्दी और जहां अधिक सर्विस वोटर हैं वहां के नतीजे देर में आएंगे।

हर राउंड के बाद जारी होगा नतीजा

मतगणना में हर राउंड की गणना के बाद निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक एक संयुक्त हस्ताक्षर के साथ परिणाम जारी करेंगे। मतगणना प्रक्रिया संपन्न होने के बाद रेंडम आधार पर किसी भी पांच वीवी पैट मशीनों का चयन कर उसमें भी वोट की गणना की जाएगी। इसके बाद नतीजे जारी किए जाएंगे। किसी केंद्र में विवाद होने की सूरत में निर्वाचन अधिकारी को ही सभी पहलुओं की जांच के बाद निर्णय लेने का अंतिम अधिकार होगा। इस निर्णय के लिए वह पर्यवेक्षक की सलाह भी लेंगे।

सिंगल वैक्सीनेशन वाले एजेंट को कराना होगा आरटीपीसीआर टेस्ट

मतगणना के लिए कोविड प्रोटोकाल का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। मतगणना सुपरवाइजर व सहायक सुपरवाइजर को कोरोना वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाना अनिवार्य है। सभी काउंटिंग एजेंट (अभिकर्ता) के लिए भी यही व्यवस्था की गई है। जिसे कोरोना वैक्सीनेशन की दोनों डोज नहीं लगी होंगी, उसे अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। ईवीएम के बाद वीवीपैट पर पांच रैंडमिली सलेक्ट पर भी गणना की जाएगी। पूरी गणना के बाद घोषणा होगी। कोई परिणाम चार घंटे में तो कोई अगले दिन भी आ सकता हैं।