
उत्तराखंड: शासन के इस अफसर को मिली अहम जिम्मेदारी, दो मंत्रियों को भी किया गया नामित
देहरादून: वाराणसी में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव आर के सुधांशु को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. उधर मंत्रिमंडल के दो सदस्यों को भी इस बैठक में सदस्य के तौर पर नामित किया गया है. इसके लिए शासन स्तर पर आदेश जारी किए गए हैं.
गृह मंत्रालय द्वारा संचालित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जोर शोर से तैयारी कर रही है. इस बार 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक काशी में होने जा रही है. जिसके लिए 24 जून का दिन प्रस्तावित है. खास बात यह है कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे.
प्रस्तावित बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. जिसमें विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट सचिव भी मौजूद रहेंगे. दरअसल, परिषद की बैठक के जरिए इन राज्यों के बीच सहयोग बढ़ाने और केंद्र सरकार के बीच समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया जाता है. उत्तर प्रदेश इस बैठक की मेजबानी करने जा रहा है. लिहाजा, इसमें उत्तर प्रदेश से खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपाध्यक्ष के रूप में मौजूद रहेंगे.
विभिन्न राज्यों की तरह ही उत्तराखंड के लिए भी परिषद की यह बैठक बेहद अहम होती है और इसीलिए राज्य सरकार की तरफ से भी विभिन्न मुद्दों को लेकर तैयारी की जाती है. खास बात यह है कि 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के सीनियर आईएएस अधिकारी प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को जिम्मेदारी सौंपी है. प्रमुख सचिव आरके सुधांशु राज्य की तरफ से इस बैठक के लिए सलाहकार नामित किए गए हैं.
इसके अलावा मंत्रिमंडल के दो सदस्यों को भी इस बैठक के लिए सदस्य के तौर पर नामित किया गया है. लोकमान्य विभाग एवं सिंचाई विभाग के मंत्री सतपाल महाराज और वन मंत्री सुबोध उनियाल को परिषद का सदस्य नामित किया गया है.
राज्य सरकार की तरफ से परिषद की बैठक में किन विषयों को रखा जाना है? इसके लिए भी गहन मंथन किया जाता है और इसके बाद विभिन्न विषयों पर अंतिम निर्णय के बाद परिषद की बैठक में इन प्रस्तावों को लाने की कोशिश की जाती है. इससे पहले साल 2023 में उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक आहूत की गई थी.