Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • चंपावत में बोले सीएम धामी, शारदा कॉरीडोर का होगा भव्य निर्माण

चंपावत में बोले सीएम धामी, शारदा कॉरीडोर का होगा भव्य निर्माण

By on April 28, 2024 0 45 Views

मुख्यमंत्री ने मां पूर्णागिरी मेले के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि पूर्णागिरी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम, सुरक्षित हो। श्रद्धालुओं को यात्रा एवं पैदल मार्गो पर किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा सभी की सहभागिता से पूर्णागिरी मेले को नया स्वरूप देना है। हमारा संकल्प है कि पूर्णागिरी मेले से श्रद्धालु अच्छा अनुभव लेकर जाए।

मुख्यमंत्री ने शारदा कॉरीडोर ( शारदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट) के विकास कार्य बारे में भी जानकारी लेते हुए कहा कि शारदा कॉरिडोर का भव्य निर्माण हो इसके लिए यू.आई.डी.बी को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा क्षेत्र का विकास दीर्घ कालीन विजन के साथ किया जाए।

सीएम धामी ने कहा कि हमें वर्तमान के साथ भविष्य के विकास को भी ध्यान के रखना है। उन्होंने कहा सभी विभाग, पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में अस्थाई व्यवस्थाओं की जगह स्थाई व्यवस्थाओं पर अधिक प्रथमिकता दे। साथ ही सभी ऑनरशिप लेकर कार्य करें। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को मेले हेतु फिर मैनपावर का आंकलन करने के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड को स्प्रिचुअल जोन के रूप में विकसित करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना है। इसके तहत कुमाऊं के सभी धार्मिक स्थलों का मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत सौंदर्यीकरण और विकास किया जा रहा है। इसी के तहत शारदा कॉरीडोर का भी निर्माण होना है। शारदा कारीडोर के अंतर्गत शारदा नदी के घाटों का सुंदरीकरण किया जाएगा।

सीएम धामी ने शारदा एवं बूम घाट में नियमित रुप से हो भव्य शारदा आरती के आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि स्थानीय लोगों, मंदिर समिति एवं प्रशासन के सहयोग से शारदा एवं बूम घाट में नियमित रुप से भव्य शारदा आरती का आयोजन किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक इस आरती से जोड़ा जाए और आरती के लिए जागरूक किया जाए।