Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • 12 घंटे में दिये 31 अंडे, कौतूहल का विषय बनी मुर्गी, मूंगफली खाने की है शौकीन…

12 घंटे में दिये 31 अंडे, कौतूहल का विषय बनी मुर्गी, मूंगफली खाने की है शौकीन…

By on December 28, 2022 0 222 Views

अल्मोड़ा: भिकियासैंण के बासोट में एक मुर्गी ने सबको हैरान कर दिया है. इस मुर्गी ने अंडे देने के मामले में अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, बासोट निवासी गिरीश चंद्र बुधानी कहते हैं कि बच्चों के कहने पर उन्होंने दो मुर्गियां पाली. वैसे तो मुर्गियां एक या दो ही अंडे देती थी, लेकिन रविवार को उसने एक के बाद एक 31 अंडे दिए. गिरीश चंद्र बुधानी ने बताया कि 12 घंटे में मुर्गी ने 31 अंडे दिए और मुर्गी फिलहाल स्वस्थ है. गिरीश चंद्र बुधानी ने बताया कि रविवार 25 दिसंबर को जब वह शाम 5 बजे तक घर लौटे, तब तक उनकी मुर्गी लगातार दो-दो करके अंडे देती जा रही थी. इस तरह रात 10 बजे तक उसने पूरे 31 अंडे दे डाले. यह देखकर वह चौक गए.

इसके अलावा गिरीश चंद्र के अनुसार उनकी मुर्गी मूंगफली खाने की शौकीन है. वह एक दिन में करीब 200 ग्राम मूंगफली खा लेती है. वह अपनी दोनों मुर्गियों के लिए दिल्ली से एक साथ मूंगफली खरीद कर ले आते हैं. मूंगफली के अलावा लहसुन मुर्गी की रोजमर्रा की डायट में शामिल है. इस बीच वायरल वीडियो को देखकर पशुपालन विभाग भी हैरान हो गया और गिरीश के घर जा पहुंचा. पशुपालन विभाग के अधिकारी भी गिरीश से मिले और उनसे हकीकत जाना.

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में यह बात तेजी से फैलने लगी. इस दौरान उनके घर इस मुर्गी को देखने लोगों की भीड़ जमा होने लगी है. बता दें कि, बासोट निवासी गिरीश चंद्र बुधानी टूर एंड ट्रेवेल्स का काम करते हैं. उनका दावा है कि उसकी मुर्गी ने एक दिन में 31 अंडे दिए है, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.