Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • कोटाबाग में गायिका मिशन मोटिवेशन एंड कंपटीशन 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कोटाबाग में गायिका मिशन मोटिवेशन एंड कंपटीशन 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By on October 1, 2022 0 86 Views

कालाढूंगी। शनिवार को आदर्श विद्यालय कोटाबाग में गायिका मिशन मोटिवेशन एंड कंपटीशन 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल कुंवर सिंह रावत उपस्थित थे .इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोटाबाग अंशुल व बिष्ट एवं कार्यक्रम के मार्गदर्शक भाष्करानंद पांडे खंड शिक्षा अधिकारी गदरपुर भी कार्यक्रम में मौजूद थे.इस अवसर पर ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रमुख शिक्षक आदि मौजूद रहे.कार्यक्रम में परिषदीय परीक्षा 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों एवं हाई स्कूल तथा इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य राइका प्रतापपुर कौस्तूबानंद जोशी को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया .कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य एसोसिएशन एवं ब्लाक कार्यकारिणी शिक्षक संघ कोटाबाग द्वारा भाष्करानंद पांडे खंड शिक्षा अधिकारी गदरपुर को विधिवत रूप से कोटा बाग से विदाई दी गई . विदाई समारोह के दौरान हरीश चंद्र बिनवाल प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कोटाबाग द्वारा सम्मान पत्र का वाचन कर भाष्करानंद पांडे जी खंड शिक्षा अधिकारी गदरपुर को मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल के करकमलो से दिया गया.इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के. एस रावत द्वारा समस्त शिक्षकों को मेहनत करने और पठन-पाठन में लगे रहने के लिए प्रेरित किया .कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर भवतोष भट्ट एवं डॉ भावना सिंह द्वारा किया गया.