Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • अमित शाह से अनिल बलूनी ने की मुलाकात, केंद्र से मांगी 543 करोड़ की मदद, जानिये वजह

अमित शाह से अनिल बलूनी ने की मुलाकात, केंद्र से मांगी 543 करोड़ की मदद, जानिये वजह

By on March 4, 2025 0 73 Views

श्रीनगर गढ़वाल: पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की. इस दौरान अनिल बलूनी ने गढ़वाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे चमोली जनपद के सीमांत क्षेत्र में कनेक्टिविटी एवं विकास योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए लगभग 543 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का प्रतिवेदन सौंपा. गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर आश्वासन दिया. अमित शाह ने कहा गढ़वाल के सीमांत क्षेत्रों में विकास योजनाओं पर जल्द से जल्द निर्णय लेकर आगे बढ़ेंगे.

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीमांत गांव को देश के पहले गांव के नाम का दर्जा दिया है. वाइब्रेंट विलेज जैसी योजनायें बना कर बॉर्डर विलेज में विकास को एक नया आयाम भी दिया है. उत्तराखंड से उनका सदैव ही विशेष लगाव रहा है. उनके विजन को जमीन पर उतारने के लिए हम सब कृत संकल्पित हैं.

लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद बलूनी ने गढ़वाल की जनता से सीमांत क्षेत्रों में विकास को गति देने का वादा किया था. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि गढ़वाल के विकास की चिंता उनकी है. इसी कड़ी में आज अनिल बलूनी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री से विकास योजनाओं को लेकर मुलाक़ात की. जिस पर उन्होंने जल्द ही गढ़वाल के सीमांत क्षेत्र में विकास की रफ़्तार गति को तेज गति देते हुए प्रतिवेदित विकास योजनाओं पर काम शुरू करने का भरोसा दिया. अनिल बलूनी ने गढ़वाल के सीमांत क्षेत्रों में विकास की चिंता करने और विकास योजनाओं पर शुरू करने के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के आश्वासन के लिए उनके प्रति विशेष आभार प्रकट किया है.