पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि दूसरे प्रदेशों के कांवड़ सेवा संघ हरिद्वार से टैंकर में गंगाजल भरकर ले जा सकेंगे। इसके लिए संघ को अपने जिले की पुलिस से अनुमति लेकर हरिद्वार आना होगा। बॉर्डर पर अनुमति पत्र की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। हरकी पैड़ी पर विशेष निगरानी रहेगी। चोरी-छिपे हरिद्वार पहुंचने वाले कांवड़िए हरकी पैड़ी से गंगाजल नहीं भर पाएंगे। हालांकि, सामान्य स्थानार्थियों के लिए कोई रोक नहीं होगी।
कोविड की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। कुंभ आयोजन के दौरान दूसरी लहर में संक्रमण काफी तेजी से फैला था। कोविड संक्रमण के फैलाव की आशंका को देखते हुए दूसरी बार भी हरिद्वार कांवड़ मेला रद्द कर दिया गया है। कांविड़ियों को हरिद्वार आने से रोकने के लिए यूपी के सीमावर्ती जिलों के पुलिस प्रशासन के साथ बैठकों का दौर चल रहा है। मंगलवार को अपर पुलिस महानिरीक्षक वी मुरुगेशन ने इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग की। बैठक में शामिल दूसरे प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों से कहा कि कांवड़ लेने हरिद्वार आने वालों को अपने ही जिलों में रोका जाए। अपने-अपने सीमावर्ती बॉर्डरों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को तैनात किया जाए।
समन्वय बैठक में डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. निलेश भरणे, एसपी रेलवे मंजूनाथ, एसपी ट्रैफिक देहरादून स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी जीआरपी मनोज कत्याल, एएसपी पानीपत पूजा वशिष्ठ, एडीएम सहारनपुर विवेक कुमार, एसडीएम करनाल सुमित सिंह, सीओ मंगलौर पंकज गेरोला, सीओ लक्सर विवेक कुमार, सीओ बुग्गावाला राकेश रावत, सीओ सोनीपत हंसराज, सीओ पौंटा साहिब हिमाचल वीर बहादुर, सीओ श्यामपुर व यातायात बिजेंद्र दत्त डोभाल, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह मौजूद रहे। बैठक का संचालन पुलिस अधीक्षक अपराध व यातायात प्रदीप कुमार राय ने किया।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बॉर्डर पर एसपीओ की तैनाती करने के आदेश भी दिए। कहा कि यदि बॉर्डर पर कोई शिव भक्त जानकारी के अभाव मे आ जाता है तो उसके साथ दुर्व्यवहार न करते हुए समझाकर वापस भेजा जाए। प्रदेशों के जिला बॉर्डर पर राजपत्रित अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी।
कावंड़ियों को रोकने के लिए जिले के चिड़ियापुर, काली नदी, मंडावर, गोकुलपुर, पुरकाजी, नारसन बॉर्डर पुलिस की संयुक्त चौकियां बनेगी। जिस पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों प्रदेशों के पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। कांवड़ यात्रा के रद्द होने के बाद जिले के बॉर्डर और शहरी क्षेत्रों में कांविड़यों को रोकने के लिए दस कंपनी पीएसी और 900 अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी मिले हैं। यह फोर्स हरकी पैड़ी क्षेत्र के साथ ही रेलवे स्टेशन, बस अड्डों व बॉर्डर पर तैनात रहेगा।
- Home
- उत्तराखण्ड
- कोरोना के चलते कांविड़यों को रोकने के लिए दस कंपनी पीएसी और 900 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात
