Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • UGC NET 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन, और आवेदन का तरीका…

UGC NET 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन, और आवेदन का तरीका…

By on May 2, 2022 0 226 Views

न्यूज़: UGC NET 2022 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को जारी कर दिया है. जून सत्र की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वो अधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है. बता दें कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जाएंगे. यूजीसी नेट आवेदन फॉर्म दिसंबर 2021 और जून 2022 दोनो मर्ज किए गए चक्रों के लिए जारी किया गया है. यूजीसी नेट परीक्षा 82 विषयों में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएघी

कैसे करें आवेदन (How to Apply For NET)

– आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
– यहां होमपेज के नीचे UGC NET 2021 और 2022 के लिए पंजीकरण का लिंक दिकाई देगा. इसपर क्लिक करना होगा.
– अगले चरण में विवरण भर और यूजीसी नेट पंजीकरण 2022 को पूरा करने के लिए एक पासवर्ड तैयार करें.
– यूजीसी नेट 2022 के साथ लॉग इन करें और आवेदन संख्या और पासवर्ड का इस्तेमाल करें.
– यूजीसी नेट के लिए आवेदन पत्र को भरें
– अब स्कैन हस्ताक्षर, तस्वीर इत्यादि अपलोड करें.
– इसके बाद शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को ऑनलाइन सत्यापित करें और जमा करें.

आवेदन फीस

जनरल कैटेगरी- 1100 रुपये
जनरल-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल- 500 रुपये
एससी, एसटी, पीडब्लूडी, ट्रांसजेंडर- 275 रुपये
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 20 मई 2022