- Home
- उत्तराखण्ड
- अवैध तमंचे व 10 जिंदा कारतूसों के साथ पुलिस ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

अवैध तमंचे व 10 जिंदा कारतूसों के साथ पुलिस ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
काशीपुर पुलिस ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के अल्मोड़ा कार्यालय में तैनात एक प्रशासनिक अधिकारी को अवैध तमंचे व 10 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि आईटीआई थाना क्षेत्र के द्रोणविहार कॉलोनी निवासी आनंद पंत पुत्र धर्मानन्द पंत सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के अल्मोड़ा कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है। आईटीआई पुलिस को सूचना मिली कि उसके परिजन मारपीट कर रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया तो उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।