Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • राम मंदिर के लिए तैयार किया गया 400 किलो का ताला, बुजुर्ग दंपत्ति ने दिखाई कलाकारी, देखें VIDEO

राम मंदिर के लिए तैयार किया गया 400 किलो का ताला, बुजुर्ग दंपत्ति ने दिखाई कलाकारी, देखें VIDEO

By on August 4, 2023 0 196 Views

मंदिर के लिए ताला गिफ्ट करें. बुजुर्ग दंपति पिछले छह महीने से इस ताले के निर्माण में लगे हैं.

सत्य प्रकाश शर्मा बताते हैं कि पत्नी के साथ मिलकर इस ताले का निर्माण किया है. राम मंदिर के संदर्भ में इस ताले को गिफ्ट कर रहे हैं, जितनी जमा पूँजी थी, इस ताले के निर्माण में लगा दिया है. वही, अब पैसे की कमी पड़ गई है इसलिए राम मंदिर नहीं पहुंचा पा रहे हैं. सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह चार कुंतल का ताला है. इसमें अब तक डेढ़ लाख रुपए लग चुके हैं. अभी इसमें तीन लाख का खर्चा और है तभी यह ताला राम मंदिर भेजा जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इस ताले की लंबाई 10 फीट, चौड़ाई साढ़े चार फीट और मोटाई साढ़े नौ इंच है. छह महीने में पति – पत्नी ने मिलकर इस ताले को तैयार किया है.

सत्य प्रकाश शर्मा बताते हैं कि राम मंदिर में भेंट करने के लिए यह सोचा था कि एक निशानी राम मंदिर को सौंपूगा, इसीलिए इस ताले का निर्माण किया. उन्होंने कहा कि अभी ताले की फिनिशिंग का काम रह गया है. इसके लिए मेरी पास पूंजी नहीं है. उन्होंने बताया कि मैं हार्ट का पेशेंट हूं इसलिए जॉब भी नहीं कर पा रहा हूं. सत्य प्रकाश शर्मा ने सांसद सतीश गौतम से सहयोग मांगा है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी ऑनलाइन मदद मांगी है. उन्होंने कहा कि मुझे थोड़ा सहयोग मिल जाएं तो ताला अयोध्या राम मंदिर में प्रस्तुत करूंगा. यह ताला लोहे का बना है. लेकिन इसमें पीतल और स्टील का वर्क भी करना चाहते हैं.