Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • भूखे चोर ! सोने-चांदी के जेवर के साथ घर से चुराई मिठाई और खेत मे बैठकर पीया घी, पढ़ें पूरा मामला

भूखे चोर ! सोने-चांदी के जेवर के साथ घर से चुराई मिठाई और खेत मे बैठकर पीया घी, पढ़ें पूरा मामला

By on August 14, 2023 0 329 Views

आगरा; उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र में चोरी की ऐसी घटना हुई, जिसने पुलिस को भी चकरा दिया। रात के अंधेरे में घर में घुसे चोर सोने-चांदी के जेवर ही नहीं, बल्कि घर में रखी घी और मिठाई भी चोरी कर ले गए। इसके बाद चोरों ने खेत में बैठकर घी पी लिया और मिठाई खाई। सुबह जब घटना की जानकारी हुई। आसपास देखने के दौरान खेत से घी और मिठाई का खाली डिब्बा मिला।

यहां की है घटना

थाना शमसाबाद के गांव पुरा धमेना में रविवार की रात चोरों ने एक घर से सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी चुरा ली। इसके अलावा उन्होंने मकान स्वामी का घी और मिठाई भी चोरी कर ली।  मकान स्वामी रोहतान सिंह ने बताया कि रात में चोरों ने घर में धावा बोला। कमरों के गेट की कुंडी को काटा  और अलमारी का लॉक तोड़कर सात लाख रुपए की नगदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।

रसोई से की चोरी

इसके बाद चोरों ने घर की रसोई से मिठाई और घी का डिब्बा भी चोरी कर लिया और वहां से भाग गए। रात में चोरों ने रोहतान सिंह के घर के बगल में स्थित खेत में ही बैठकर घी पी लिया और मिठाई खा ली। इसके बाद घी और मिठाई का खाली डिब्बा वहीं छोड़ कर फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी गृह स्वामी रोहतान सिंह ने सुबह पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। थानाध्यक्ष शमशाबाद अनिल शर्मा ने बताया घटना के संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने के बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।