
ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, दर्दनाक मौत
उधम सिंह नगर जिले में बुधवार देर शाम एक बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
झनकईया में बुधवार देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की पहचान पंचेश्वर काॅलोनी अमाऊं निवासी राकेश अग्रवाल (60) पुत्र स्व. कैलाश अग्रवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राकेश अग्रवाल बुधवार शाम साढ़े बजे अमाऊं में चर्च के पास रेलवे क्रॉसिंग पर जा रहे थे। इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक उनके हाथ में एक सीढ़ी थी। सीढ़ी को लेकर वो पटरी पार कर रहे थे। इसी दौरान को ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा उप जिला अस्पताल भेज दिया है।