- Home
- उत्तराखण्ड
- नवजात शिशु की मौत के बाद चिकित्सकों पर कार्यवाही की मांग

नवजात शिशु की मौत के बाद चिकित्सकों पर कार्यवाही की मांग
रामनगर।नवजात शिशु की मौत के बाद चिकित्सकों पर कार्यवाही की मांग को लेकर परिजनों और बसपा कार्यकर्ताओ ने सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा किया और महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।ग्राम सुंदरखाल निवासी वीरेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी दीपा देवी गर्भवती थीं और उसका इलाज सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक से चल रहा था। शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे वह अपनी पत्नी को लेकर सरकार अस्पताल पहुंचे और चेकप कराया लेकिन चिकित्सको ने पांच दिन बाद आने को कहा गया और ऑपरेशन की बात कही गई।बताया कि वह अपनी पत्नी को लेकर घर चला गया और शाम 4:00 बजे पत्नी को दर्द की शिकायत पर सरकारी अस्पताल पहुँचा तो अस्पताल प्रशासन ने भर्ती करने से मना कर दिया और उन्होंने बाहर ले जाने को कहा।पीड़ित व्यक्ति वीरेंद्र ने बताया कि वह पिरूमदारा साईं अस्पताल लेकर पहुँचा और डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई।उन्होंने कहा कि समय रहते अस्पताल प्रशासन उनकी पत्नी को भर्ती कर लेते तो उनका बच्चा जीवित होता और उनकी पत्नी की हालत भी ऐसी नहीं होती। शुक्रवार की देर शाम पीड़ित वीरेंद्र को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली के एसआई राजवीर सिंह ने समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने एक ना सुनी।कोतवाली पुलिस के तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं।पीपीपी मोड़ के संचालक डॉ अनमोल को फोन किया तो रिसीव नहीं हो पाया।