Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की भवानी सेना ने बैठक।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की भवानी सेना ने बैठक।

By on August 7, 2021 0 679 Views

कालाढूंगी।(शाकिर हुसैन) शनिवार को शिव सेना की भवानी सेना द्वारा आयोजित बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की सफलता के लिए विचार विमर्श करते हुए चुनावी रणनीति बनाई गई। ग्रामसभा भगवानपुर में हुई बैठक में भवानी सेना को संबोधित करते हुए कालाढूंगी विधानसभा प्रत्याशी मुकेश जोशी ने कहा कालाढूंगी विधानसभा अलग बनने के बाद आज भी यहां सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याएं बनी हुई हैं। उन्होंने कहा इस बार युवा चहरे के रूप में वह जनता के बीच हैं अगर जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो सबसे पहले सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं रोजगार पर ध्यान दिया जायेगा। जोशी ने कहा कि शिव सेना का उद्देश्य राजनीति करना नहीं बल्कि समाज सेवा करना है। उन्होंने कहा शिव सेना को उत्तराखंड की जनता ने मौका दिया तो निशुल्क सम्पूर्ण चिकित्सा एवं निशुल्क शिक्षा देने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान बैठक में भवानी सेना की विधानसभा प्रमुख पूजा गोस्वामी, शिव सेना महामंत्री मुकेश बिष्ट गोलू, सूबेदार गोकुलांन्द जोशी, खष्टी देवी, संगीता रानी, दिनेश नेगी, कविता देवी, विमला कन्याल, कलावती देवी, ज्योत्सना बिष्ट, विमला बिष्ट, हीना जोशी, भावना जोशी, विनीता जोशी, तारा बोहरा, कल्पना जोशी, कमलेश बोरा, मीनाक्षी जोशी, राधा बाफिला, पंकज रेखाड़ी, हेमा मुनगली, गोविंदी देवी, मोनिका पंत, कमला पंत, भावना पौडियाल, पुष्पा देवी आदि उपस्थित थे।