Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • लोकसभा चुनाव 2024: जानें दूसरे चरण मे शाम पांच बजे तक 13 राज्यों में हुआ कितना मतदान

लोकसभा चुनाव 2024: जानें दूसरे चरण मे शाम पांच बजे तक 13 राज्यों में हुआ कितना मतदान

By on April 27, 2024 0 90 Views

नई दिल्ली: देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान हुआ है. इसके साथ-साथ बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के बचे हुए इलाकों में भी मतदान हुआ . आज, केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ.

18वीं लोकसभा चुनाव में आज होने वाले दूसरे फेज के मतदान के लिए 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर निर्वाचन आयोग पूरी तरह तैयार दिखा . इसके लिए सुरक्षा और अन्य इंतजाम चाक-चौबंद किए गए. कुल 16 करोड़ मतदाताओं के लिए 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए थे . बता दें कि पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को मतगणना के बाद आएंगे.

पांच बजे तक 13 राज्यों में इतना हुआ मतदान

असम 70.66

बिहार 53.03

छत्तीसगढ़ 67.22

जम्मू और कश्मीर 67.22

कर्नाटक 63.90

केरल 63.90

मध्य प्रदेश 54.58

महाराष्ट्र 53.51

मणिपुर 76.06

राजस्थान 59.19

त्रिपुरा 76.23

उत्तर प्रदेश 52.64

पश्चिम बंगाल 71.84