
नवोदय विद्यालय का एनएसएस शिविर शुरू।
कालाढूंगी। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय स्यात कोटबाग का राष्ट्रीय सेवा योजना का ग्राम स्यात में विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में स्वयंसेवी आयुष बिष्ट, अनुष्का पांडे ने भाषण, एकता बधानी व प्रिया राणा ने कविता व अन्य स्वयंसेवियो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रजनी देवी ने विशिष्ठ अतिथि श्री बीसीसी सदस्य कंचन पंत,
उपाचार्य अरविन्द गेजवाल ने स्वयंसेवियो से अनुशासित रहते हुए एनएसएस के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने की प्रेरणा दी। द्वारा व्यक्तित्व विकास हेतु प्रेरित किया। इस दौरान शिक्षिका प्रेमलता तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी चेतन प्रकाश तिवारी, मुकेश त्रिपाठी, भावना निगलटिया, राजेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे। संचालन छात्रा साहिमा खातून ने किया