Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने तथा एक राज्य एक चुनाव के फार्मूले को सफल बनाने की मांग

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने तथा एक राज्य एक चुनाव के फार्मूले को सफल बनाने की मांग

By on February 2, 2024 0 230 Views

कालाढूगी। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने तथा एक राज्य एक चुनाव के फार्मूले को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख रवी कन्याल व प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष बधानी के नेतृत्व में ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों प्रधानों ने सयुक्त रूप से एक ज्ञापन कालाढूंगी उपजिला अधिकारी रेखा कोहली के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन भेज कर
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने तथा एक राज्य एक चुनाव के फार्मूले को सफल बनाने की मांग की वही उन्होंने कहा कोरोना काल में पंचायतों में विकास के कार्य नही हो पाए थे इसलिए कार्यकाल बड़ाना अवश्य है।जिससे पंचायतों में रुके हुए कार्य पूर्ण हो सके।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रवी कन्याल,प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष हीरा बल्लभ बधानी,कुलदीप तड़ियाल,प्रधान मदन बधानी,चंद्र प्रकाश बुधलाकोटी ,विनोद बुधलाकोटी,मदन बजवाल,अनिल चन्याल,मीना सैनी,मीनाक्षी आर्या,पूजा,भुवन टम्टा,आदि मौजूद थे।