
पढ़ाई के लिए लिया था 4 लाख का कर्ज, 67 लाख सूद चुकाने के बाद भी कर्जा बरकरार ! अब किडनी बेचने निकला कर्जदार ? पुलिस ने दर्ज की FIR
अमरोहा : एक साहूकार के 20 प्रतिशत ब्याज से दुखी होकर कर्जदार अपनी किडनी बेचने के लिए निकल गया। काफी तलाश करने के बाद वह मिला। उसने बताया कि चार लाख रुपये कर्ज लिया था। जिसके बदले साहूकार को 67 लाख रुपये सूद दे चुका है। जमीन तक बेच दी है। अब वह किडनी बेचने निकला था। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद की औद्योगिक नगरी गजरौला के मुहल्ला शिवपुरी निवासी राजपाल के पुत्र विजयपाल ने वर्ष 2017 में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए फिलिपिंस में प्रवेश लिया था। उस दौरान उन्होंने मूलरूप से गांव अटारी और हाल निवासी चौधरी खेम सिंह कालोनी के दीपक कुमार से चार लाख रुपये उधार लिए थे लेकिन, तभी विजयपाल के पिता की मृत्यु हो गई। जिसकी वजह से वह फिलिपिंस नहीं जा पाए।
साहूकार ने लगाया 20 प्रतिशत ब्याज
आरोप है कि छह माह बाद ही साहूकार दीपक उनके घर पहुंचा और चार लाख रुपये पर 20 प्रतिशत का ब्याज लगाकर आठ लाख रुपये मांगने लगा। इतनी रकम देने से इन्कार करने पर पीड़ित को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। वियजपाल ने बताया कि अब तक वह जमीन बेच कर साहूकार को 35 लाख रुपये तथा शेष जमीन पर बैंक से कर्ज लेकर 32 लाख रुपये दे चुके हैं। इसके बाद भी हिसाब खत्म नहीं हुआ।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की
इससे तनाव में होकर वह अपनी किडनी बेचकर हिसाब चुकाने की मंशा से गायब हो गए। फिर उन्हें स्वजन व दोस्तों ने तलाश कर समझाया। पीड़ित का यह भी आरोप है कि दीपक ने उसकी भाभी से भी रुपये लिए हैं। अब पुलिस ने शुक्रवार की रात को पीड़ित की तहरीर पर आरोपित दीपक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी ने इसकी पुष्टि की है।