Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • उपजिलाधिकारी रामनगर के निर्देशन में रामनगर एवं पीरूमदारा क्षेत्रों में पुस्तक विक्रेताओं का संयुक्तटीम की छापेमारी। कई पुस्तक विक्रेताओं पर स्कूलों द्वारा CBSE द्वारा मान्यता प्राप्त पुस्तकों के बजाय अन्य महंगी पुस्तकें पाई गई।

उपजिलाधिकारी रामनगर के निर्देशन में रामनगर एवं पीरूमदारा क्षेत्रों में पुस्तक विक्रेताओं का संयुक्तटीम की छापेमारी। कई पुस्तक विक्रेताओं पर स्कूलों द्वारा CBSE द्वारा मान्यता प्राप्त पुस्तकों के बजाय अन्य महंगी पुस्तकें पाई गई।

By on April 4, 2025 0 210 Views

रामनगर। उपजिलाधिकारी रामनगर राहुल शाह के निर्देशन में रामनगर एवं पीरूमदारा क्षेत्रों में पुस्तक विक्रेताओं का संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण दल में खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) हवलदार प्रसाद एवं तहसीलदार कुलदीप पांडेय भी शामिल थे।

इस निरीक्षण का उद्देश्य था कि गैर-CBSE मान्यता प्राप्त पुस्तकों की बिक्री को रोका जाए एवं प्राइवेट स्कूलों और प्रकाशकों के बीच महंगी पुस्तकों की बिक्री को लेकर गठजोड़ की जांच की जा सके, जिससे अभिभावकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ रहा है।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि निम्नलिखित स्कूलों द्वारा CBSE द्वारा मान्यता प्राप्त पुस्तकों के बजाय अन्य महंगी पुस्तकें सुझाई जा रही हैं:

निरीक्षण में शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल,USR स्कूल, सेंट जॉन स्कूल, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल एवं अन्य स्कूल की किताबों के सेट बने हुए पाए गए ।

गैर-मान्यता प्राप्त पुस्तकों की एक सूची भी निरीक्षण के दौरान बरामद की गई है। कुछ पुस्तक विक्रेताओं ने स्वीकार किया कि ये पुस्तकें स्कूलों की सिफारिश पर बेची जा रही थीं।

इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए SDM राहुल शाह ने खंड शिक्षा अधिकारी, रामनगर को निर्देशित किया है कि संबंधित स्कूलों एवं पुस्तक विक्रेताओं को नोटिस जारी कर आवश्यक कानूनी एवं विभागीय कार्रवाई की जाए।

साथ ही, प्रशासन ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे पुस्तकों की खरीद करते समय दुकान से विधिवत बिल / रसीद अवश्य लें, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और अधिक मूल्य वसूली से बचा जा सके। यदि किसी अभिभावक से जबरन गैर-मान्यता प्राप्त या महंगी पुस्तकें खरीदवाई जा रही हों, तो इसकी शिकायत तुरंत प्रशासन को करें।

प्रशासन छात्रों एवं अभिभावकों के हितों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है एवं यह सुनिश्चित करेगा कि सभी CBSE से संबद्ध स्कूल केवल निर्धारित पाठ्यक्रम की पुस्तकों का ही पालन करें।